अजयारविंद नामदेव, शहडोल। शहडोल में एसपी कार्यालय के ठीक सामने क्षेत्र विवाद को लेकर किन्नर (Third Gender) के दो गुटों में विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों गुट के लोग पुलिस की मौजूदगी में आपस में मारपीट करने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस ने हल्के बल का प्रयोग करते हुए मामला शांत कराया.
इसे भी पढ़ें ः स्कूल शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, 53 EFA स्कूलों में पढ़ाया जाएगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का एक सब्जेक्ट
दरअसल रीवा के किन्नर का एक दल कई गाड़ियों में शहडोल आ गए थे. जिसको लेकर शहडोल के किन्नरों में क्षेत्र को लेकर विवाद हो गया. क्षेत्र विवाद को लेकर ( Third Gender) उमरिया व शहडोल के किन्नरों में लंबे समय से विवाद होता रहा है. जिसके बाद इनके गुरुओं द्वारा आपसी सहमति के बाद एरिया का बंटवारा कर दिया गया था.
इसे भी पढ़ें ः राजधानी में तेजी से फैल रहा डेंगू और चिकनगुनिया, स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंताएं
बताया जा रहा है कि शहडोल व उमरिया के किन्नर आपसी सहमति से शहडोल में अपना क्षेत्र बनाया था. सब कुछ ठीक चल रहा था कि अचानक रीवा के किन्नरों का का एक समूह 3-4 गाड़ियों में भरकर शहडोल आ गया. जब इस बात की जानकारी यहां के किन्नरों को लगी तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुचंकर की.
इसे भी पढ़ें ः BJP आज साइबर योद्धाओं से करेगी चर्चा, कट्टरपंथी इस्लाम पर होगी बात, पढ़िए आज क्या कुछ रहेगा मप्र में खास…
किन्नरों ने बताया कि यह हमारा क्षेत्र है. रीवा के थर्ड जेंडर अनावश्यक हमारे एरिया में आकर विवाद कर रहे हैं. इस बीच रीवा व शहडोल, उमरिया के थर्ड जेंडरो के बीच एसपी कार्यालय के सामने क्षेत्र को लेकर न केवल तू-तू मैं-मैं हुई बल्कि जमकर लात घूंसे भी चले. जिसके बाद वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने हल्के बल का प्रयोग करते हुए मामला शांत कराया.
इसे भी पढ़ें ः कांग्रेस ने निकाली जन आक्रोश पदयात्रा, महिला और पुरुष कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार