दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को BRICS के सालाना शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे. डिजिटल तरीके से आयोजित होने वाली इस बैठक में अफगानिस्तान की स्थिति पर व्यापक रूप से चर्चा होने की उम्मीद है. इस बैठक में 5 देशों के समूह शामिल होंगे. इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर दी है.
विदेश मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, बैठक में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा और ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो भी शामिल होंगे.
इसे भी पढ़ें – Shocking: शादी के 8 साल बाद क्रिकेटर Shikhar Dhawan और Ayesha Mukherjee का हुआ तलाक …
BRICS (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) दुनिया के 5 सबसे बड़े विकासशील देश हैं, जो वैश्विक आबादी के 41 प्रतिशत, वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद के 24 प्रतिशत और वैश्विक व्यापार के 16 प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करते हैं. विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘2021 में BRICS की भारत की अध्यक्षता के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 सितंबर को डिजिटल प्रारूप में 13वें BRICS शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे.
#BRICSat15
🇧🇷🇷🇺🇮🇳🇨🇳🇿🇦PM @narendramodi will chair the 13th #BRICS Summit tomorrow.
Here's a glimpse of India's key priorities and achievements for #BRICSIndia2021#BRICSIndia #ContinuityConsolidationConsensus pic.twitter.com/uqdw7lgQxy
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) September 8, 2021
बता दें कि यह दूसरा मौका है जब प्रधानमंत्री मोदी BRICS सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे. इससे पहले 2016 में उन्होंने गोवा सम्मेलन की अध्यक्षता की थी. इस साल BRICS की 15वीं वर्षगांठ है. इस बार शिखर सम्मेलन का विषय – ‘BRICS @15: निरंतरता, समेकन और आम सहमति की खातिर अंतर-ब्रिक्स सहयोग’ है.
इसे भी पढ़ें – HBD Akshay Kumar : खर्चा चलाने के लिए बने वेटर, अब है करोड़ों की प्रॉपर्टी …
भारत ने अपनी अध्यक्षता के लिए प्राथमिकता वाले 4 क्षेत्रों की रूपरेखा तैयार की है. इनमें बहुपक्षीय प्रणाली में सुधार, आतंकवाद का मुकाबला, ‘एसडीजी’ प्राप्त करने के लिए डिजिटल और तकनीकी औजारों का उपयोग और लोगों से लोगों के बीच संपर्क को बढ़ावा देना शामिल हैं.
विदेश मंत्रालय के मुताबिक इन विषयों के अलावा, ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में कोविड-19 महामारी के प्रभाव और अन्य मौजूदा वैश्विक वह क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा होगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक