सदफ हामिद, भोपाल। राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन क्षेत्र में एक नाबालिग से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने बीजेपी, जेडीयू नेता और एक पेट्रोल पंप संचालक को गिरफ्तार किया है।
मामला 15 अगस्त का बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक नाबालिग ने अपनी शिकायत में बताया है कि बस में उसकी मुलाकात एक महिला से हुई थी उसने आर्थिक सहायता और नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसे एक होटल में लेकर गए जहां तीनों ने उसके साथ गैंगरेप किया।
वहीं सूत्रों के मुताबिक मामले में बीजेपी के दो और बड़े नेताओं के शामिल होने की जानकारी आ रही है, जो कि एक केन्द्रीय मंत्री का करीबी बताया जा रहा है। हालांकि मामले में पुलिस के ऊपर इन दोनों नेताओं को बचाने के आरोप लग रहे हैं। जानकारी के मुताबिक सभी नेता और कारोबारी डिंडौरी के एएसपी का ट्रांसफर रुकवाने भोपाल आए थे। यह पूरा मामला लौटते वक्त का है।
उधर इस मामले में कांग्रेस ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है। कांग्रेस के मुताबिक जिल होटल रुम में नाबालिग के साथ गैंगरेप हुआ वह कमरा डिंडौरी के बीजेपी जिला अध्यक्ष के नाम पर बुक था। कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने डिंडौरी जिला अध्यक्ष का नाम आरोपियों में शामिल नहीं करने पर सवाल उठाया है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, “भोपाल आये थे डिंडोरी ASP का तबादला रुकवाने,किया नाबालिक से गैंगरेप,भाजपा कार्यालय मंत्री मनीष नायक सहित अन्य गिरफ्तार,मालवीय नगर स्थित हॉटल का रूम BJP जिलाध्यक्ष,डिंडोरी ने नाम बुक था,पर वे बाहर!मंत्रियों के साथ फोटो,यह है कथित कुलीनों की पार्टी नेताओं का चरित्र?कुछ कहेंगे CM-HM?”
भोपाल आये थे डिंडोरी ASP का तबादला रुकवाने,किया नाबालिक से गैंगरेप,भाजपा कार्यालय मंत्री मनीष नायक सहित अन्य गिरफ्तार,मालवीय नगर स्थित हॉटल का रूम BJP जिलाध्यक्ष,डिंडोरी ने नाम बुक था,पर वे बाहर!मंत्रियों के साथ फोटो,यह है कथित कुलीनों की पार्टी नेताओं का चरित्र?कुछ कहेंगे CM-HM? pic.twitter.com/mVmYzJGPlc
— KK Mishra (@KKMishraINC) September 9, 2021
ये हैं आरोपी
- मनीष नायक_भाजपा नेता,डिंडोरी
- दिनेश अवधिया,जदयू जिला अध्यक्ष डिंडोरी
- अमित सोनी,जदयू नेता व सोनी पेट्रोलपंप मालिक