दिल्ली. शहीद कैप्टन Vikram Batra का आज 47वां जन्म वर्षगांठ है. कारगिल वॉर के हीरो Vikram Batra का जन्म 9 सितंबर 1974 को पालमपुर में हुआ था. विक्रम बचपन से ही निडर और जिंदादिल रहे हैं. हाल ही में उनकी लाइफ पर एक फिल्म बनी है, जिसका नाम शेरशाह है. कारगिल वॉर में विक्रम के साहस की दास्तां को फिल्म में बड़ी ही खूबसूरती से दिखाया गया है.

इस फिल्म में Vikram Batra और डिंपल चीमा की लव लाइफ भी दिखाई गई है. इसमें विक्रम का रोल सिद्धार्थ मल्होत्रा और उनकी मंगेतर डिंपल का रोल कियारा आडवाणी ने निभाया है.

इसे भी पढ़ें – Shocking: शादी के 8 साल बाद क्रिकेटर Shikhar Dhawan और Ayesha Mukherjee का हुआ तलाक …

कुल 40 दिन साथ रहे विक्रम-डिंपल

फिल्म शेरशाह की स्क्रिप्ट लिखने के पहले काफी दिनों तक इसपर रिसर्च किया गया. वहीं, फिल्म के राइटर संदीप श्रीवास्तव ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि जब उन्होंने फिल्म के लिए डिंपल चीमा से बात की तो उन्होंने बताया था कि, वो कैप्टन Vikram Batra को 4 साल से जानती थीं. लेकिन 4 सालों में उन दोनों ने सिर्फ 40 दिन ही एक साथ बिताए थे.

फिल्म में दिखी विक्रम और डिंपल की लव स्टोरी

बता दें कि फिल्म में उनकी इसी 40 दिन की लव स्टोरी को दिखाया गया है. जो दर्शकों के दिलों को छू गई है. Vikram Batra और डिंपल एक दुसरे से इस कदर मोहब्बत करते थे कि, वॉर में जाने से पहले उन्होंने अपने खून से डिंपल की मांग भर दी थी. फिल्म में सिद्धार्थ और कियारा ने बहुत ही बेहतरीन काम किया है. फैंस से लेकर बॉलीवुड सितारों ने भी उनके काम की जमकर तारीफ की हैं.

इसे भी पढ़ें – OMG! Akshay Kumar के जन्मदिन से एक दिन पहले उन्हें अकेला छोड़ गई मां Aruna Bhatia…हुआ निधन

फिल्म से पहले कियारा ने की डिंपल से मुलाकात

इस फिल्म में डिंपल के किरदार को बखूबी निभाने के लिए शूटिंग से पहले कियारा आडवाणी कई बार डिंपल चीमा से मिली थीं. इसपर बात करते हुए कियारा ने भी बताया था कि, इस फिल्म को बनाते वक्त डिंपल चीमा से मिलना बेहद इमोशनल होता था. मुलाकात के वक्त उन्होंने अपने दिलो दिमाग में क्या सोचती हैं ये बताया था. जिसकी वजह से मुझे इस किरदार को निभाने में काफी मदद मिली.