नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले फिलहाल नियंत्रित हैं, ऐसे में इस साल यहां रामलीला का आयोजन कराए जाने को लेकर अनुमति दी गई है. यहां रोजाना संक्रमण के 100 से भी कम मामले देखने को मिल रहे हैं. एक दिन पहले यहां संक्रमण 50 के आसपास था. रामलीला महासंघ के महासचिव अर्जुन कुमार ने बताया कि 60 समितियों के सदस्यों ने बैठक की और रामलीला आयोजित करने का फैसला लिया है.
13th BRICS Summit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे इस सम्मेलन की अध्यक्षता, इन मुद्दों पर होगी चर्चा …
वैक्सीनेशन कराया होना अनिवार्य
रामलीला में वही लोग भाग ले सकेंगे और वही इसे देखने के लिए आ सकेंगे, जो वैक्सीनेट होंगे. डीडीए, नगर निगम और दूसरे ग्राउंड की बुकिंग रामलीला आयोजन के लिए खोल दी गई है. वहीं लवकुश रामलीला कमेटी ने बताया कि इस बार रामलीला के लिए पिछले कई महीनों से तैयारी की जा रही है. हालांकि रामलीला के दौरान स्टॉल लगाने और दर्शकों को 100 प्रतिशत संख्या में बुलाने की इजाजत मांगी गई थी, लेकिन जिन लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ होगा, उन्हें रामलीला मंचन में एंट्री नहीं दी जाएगी.
सभी के लिए कोरोना टीके की दोनों डोज लगवाना जरूरी
चाहे कलाकार हों या फिर आम लोग, दर्शक हों या फिर स्टाफ, चाहे स्टॉल लगाने वाले ही क्यों न हों, सभी लोगों की अगर बात करें, तो कोरोना की दोनों वैक्सीन का लगा होना अनिवार्य है. बगैर इसके किसी को भी अंदर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
Health Minister TS Singh Deo Visits BR Ambedkar Hospital
मुंबई से बुलाए जाएंगे कलाकार
रामलीला का किरदार निभाने के लिए हर साल की तरह इस साल भी बड़े कलाकारों को बुलाया जाएगा. इस बार मुंबई के कलाकार रामलीला में किरदार निभाएंगे. इसमें अर्जुन मेघवाल, लोक गायक की भूमिका निभाएंगे और विजय सांपला का नाम भी इसके लिए सामने आया है. वहीं सुरक्षा के लिए 50 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक