ललित सिंह ठाकुर,राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के राजनांदगांव (Rajnandgaon) शहर की बेटी वंशिका पाण्डे (Vanshika Pandey) का थल सेना (Indian Army) में लेफ्टिनेंट (lieutenant) के पद पर चयन हुआ है. वंशिका ने ऑल इंडिया रैकिंग में तीसरा स्थान प्राप्त कर देश प्रदेश और जिले का मान बढ़ाया है. जिसके बाद से पूरे शहर में खुशी का माहौल है. उनके घर में बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है. शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबडा ने कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ वंशिका पाण्डे के घर पहुंचकर उनका मुंह मीठा कराया. गुलदस्ता भेंटकर उन्हें  बधाई और शुभकामनाएं दी.

वंशिका पाण्डे ने इंडियन आर्मी में जाने के लिए बीते दिनों बैगलोर में आयोजित ऑल इंडिया मेकेनिकल इंजीनियरिंग की परीक्षा दिलाई थी. जिसमें उन्हें पूरे देशभर में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है. अब वे आर्मी ट्रेनिंग अकादमी चैनई में 11 महीने का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी. अपनी इस उपलब्धि को लेकर वंशिका ने अपने गुरुजनों और परिजनों का आभार व्यक्त किया है. वंशिका ने कहा कि शुरू से ही परिवार से सीखकर देशभक्ति का जज्बा मन में था.

अजय चंद्राकर को कांग्रेसी गमछा पहनाने की कोशिश: बीजेपी और युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प, देखें VIDEO 

अब सेना में पुरुषों की तुलना में महिलाएं भी पीछे नहीं है. देश सेवा के लिए तत्पर होकर नित नए आयाम तय कर रही हैं. देश के लिए कुछ बेहतर करने का जज्बा लेकर वंशिका पाण्डे भी अपने लक्ष्य पर आगे बढ़ती गई. आज उसने लेफ्टिनेंट के पद पर इस मुकाम को हासिल किया है. जिससे उसके घर के साथ ही जिले भर में खुशी का माहौल है.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus