हाकिम नासिर,महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. सिरपुर पेट्रोल पंप के पास दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हुई है. जिसमें 2 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी है. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रिफर कर दिया गया है.
पूरा मामला तुमगांव थाना क्षेत्र का है. आज देर शाम एक बाइक पर सवार होकर जगदेव ध्रुव (50 वर्ष) और रुप सिंह ध्रुव (50 वर्ष) खमतराई से सिरपुर आ रहे थे. इसी दौरान दूसरे बाइक में सवार होकर विश्राम खडिया खमतराई की ओर जा रहा था. तभी दोनों की बाइकों की सिरपुर पेट्रोल पंप के पास जबरदस्त भिड़ंत हो गई.
हादसा इतना भयावह था कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए. बाइक में सवार तीनों लोग दूर फेंका गए. जगदेव ध्रुव और विश्राम खडिया के सिर में गहरी चोट लग गई. जिस कारण उनके सिर से काफी खून बह गया. जिस खून से सड़क भी लाल हो गई. घटना के बाद आस-पास भीड़ इकठ्ठा हो गई.
रास्ते से गुजर रहे राहगीर उन्हें अस्पताल ले जाते, उससे पहले जगदेव ध्रुव और विश्राम खडिया ने मौके पर दम तोड़ दिया. जबकि रुपसिंह ध्रुव गंभीर रूप से घायल है. जिसे नजदीकि अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद राजधानी रायपुर रेफर कर दिया गया है. जहां इलाज जारी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक