राजपुरा, पटियाला। राजपुरा के संतनगर में आज सुबह करीब साढ़े 10 बजे जबरदस्त ब्लास्ट हुआ है. इसमें चार बच्चे घायल हो गए, इनमें से एक बच्ची की मौत की खबर सामने आ रही है, सभी बच्चों की उम्र 6 से 12 साल के बीच बताई जा रही है. घायल बच्चों को पटियाला के राजिंदरा अस्पताल रेफर कर दिया गया था, लेकिन इनमें से दो को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया. धमाका इतना जबरदस्त था कि कमरे के साथ लगती सभी छतें उड़ गईं.

पंजाब: धान कटाई के मौसम में पराली जलाने के प्रति जीरो टॉलरेंस, CS ने जारी किए आदेश

पटाखे हो सकते हैं ब्लास्ट की वजह

बताया जा रहा है कि इस ब्लास्ट की वजह पटाखे हो सकते हैं. DSP राजपुरा गुरबंस सिंह और SDM राजपुरा खुशदिल सिंह ने बताया कि फिलहाल मामला पटाखों से जुड़ा लग रहा है. स्थानीय प्रशासन की तरफ से एक बच्चे की मौत को कंफर्म कर दिया गया है. जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. इसके साथ ही घटना के असल कारणों का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच रही है.

राष्ट्रीय सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक फेडरेशन के उपाध्यक्ष बने कमलदीप सैनी

पीड़ित परिवार पटाखे बनाने का करता था काम

घर में जांच दौरान गैस सिलेंडर भी मिला, जिसे नुकसान नहीं पहुंचा है, इसलिए गैस सिलेंडर से विस्फोट होने की संभावना नहीं है. जांच दौरान सामने आया है कि पीड़ित परिवार पटाखे बनाने का काम करता था. इसी के चलते धमाका होने की आशंका है. घटना सुबह 10:00 से 11:00 बजे के बीच की बताई जा रही है. मामले की अभी जांच जारी है.

Karnal Standoff ends: Haryana Govt Orders Probe into Aug 28 incident

सदमे में परिजन

धमाका इतना जबरदस्त था कि कमरे के साथ लगती सभी छतें विस्फोट से उड़ गईं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लाेगाें का आराेप है कि यहां पटाखे बन रहे थे. मृतक बच्ची की पहचान रूपा (11 वर्ष) के रूप में हुई है. लाेग उसे मनप्रीत के नाम से बुलाते थे. बच्ची की मौत से परिजन सदमे में हैं.