डिलेश्वर देवांगन, बालोद। जिले के दल्लीराजहरा वन परिक्षेत्र में ग्राम सल्हई टोला के पास खेत में घायल मिले हाथी के बच्चे को वन अमले ने छह घंटे के उपचार के बाद ठीककर वापस जंगल भेज दिया.
किसान रामकृष्ण यादव के खेत में हाथी के बच्चे को घायल तड़पते देख ग्रामीणों ने वन विभाग को जानकारी दी थी. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर हाथी के बच्चे के हालत का जायजा लिया. तत्काल पशु चिकित्सको की टीम ने खेत में ही उसका उपचार शुरू कर दिया. करीबन 6 घंटे तक चले उपचार के बाद हाथी के बच्चा उठकर खड़ा हो गया, और जंगल की ओर चला गया.
वन विभाग के अमले की माने तो घायल मिले हाथी के बच्चे की उम्र चार से पांच साल के बीच की है. बालोद जिले में विचरण कर रहे हाथियों का दल में 24 से 26 हाथी होने का अनुमान है, जिसमें शामिल तीन बच्चों में से घायल हाथी के बच्चे को एक माना जा रहा है.