अजय सूर्यवंशी, जशपुर। बगीचा व्यवहार न्यायालय में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 70 प्रकरणों का निराकरण आपसी सहमति से किया गया. यह पहली बार है यह इतनी बड़ी संख्या में प्रकरणों का निराकरण किया गया.

ग्रेड 2 मजिस्ट्रेट सचिन पाल टोप्पो ने बताया कि लोक अदालत के आयोजन से पक्षकारों के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल के बीच प्रकरण पर सहमति बनाई जाती है. उच्च न्यायालय के निर्देश पर बगीचा में 70 प्रकरणों का निराकरण हुआ है.

इसे भी पढ़ें : यह है आज की सावित्री! पति को बचाने भालुओं से भिड़ गई पत्नी, खुद बुरी तरह से घायल हुई लेकिन पति को नहीं आने दी खरोच…

वर्चुअल और फिजिकल रूप से पक्षकारों की उपस्थिति में उनकी सहमति से प्रकरण का निराकरण हुआ. जो पक्षकार फिजिकल रूप से उपस्थित नही हो पाए उनकी वर्चुअल उपस्थिति में उनकी सहमति से प्रकरण का निराकरण किया गया.