शिवम मिश्रा,रायपुर। राजधानी रायपुर के भांटागांव स्थित मोहनी मोंगरा ढाबा में वन विभाग ने दबिश दी है. जहां से करीब 100 बटेर जब्त किया है. वन विभाग को ढाबे में जंगली बटेर परोसने की शिकायत मिली थी. ढाबा संचालक के पास उससे संबंधित कोई कागजात भी नहीं मिले हैं. अधिकारियों ने बटेर को जब्त कर जांच के लिए भेजा है.
मोहनी मोगरा ढाबा के संचालक छवि सोनकर ने कहा कि सभी बटेर को छाटन गांव से फार्मिंग से लाया गया है. ढाबे में रखे एक भी बटेर जंगली नहीं है. यह फार्मिंग किया हुआ बटेर है. फार्मिंग करने वाले व्यक्ति के लाइसेंस की फोटो कॉपी हमारे पास उपलब्ध है.
एसडीओ फॉरेस्ट रायपुर विश्वनाथ मुखर्जी ने बताया कि वन विभाग को शिकायत मिली थी कि भांटागांव स्थित ढाबा में तीतर और बटेर का मांस विक्रय किया जाता है. इस सूचना के आधार पर अधिकारियों और उड़नदस्ता की टीम ने ढाबा में दबिश देकर करीब सैकड़ों बटेर को जब्त किया है.
संचालक ने कहा है कि बटेर जंगली नहीं है, जापानी है. लेकिन तीतर और बटेर के व्यवसाय करने की शिकायत मिली थी. इसीलिए सभी बटेर को प्रथम दृष्टया जब्त कर जब्तीनामा की कार्रवाई कर नंदवन में रखा गया है. सभी की जांच कराई जाएगी. उसके बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी: 21 IAS अफसरों के बदले गए प्रभार, देखें पूरी लिस्ट
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक