जालंधर। पंजाब में पिछले 24 घंटे में 33 नए कोरोना केस मिले. हालांकि कोरोना संक्रमण से किसी मरीज की भी मौत नहीं हुई है. लुधियाना में सबसे अधिक केस सामने आए हैं. यहां 9 नए मरीज मिले हैं. पटियाला में 7 केस मिले हैं. 44 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 306 रह गई है, इनमें से 26 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से 87 हजार 523 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई.
कैप्टन सरकार का अनुसूचित जाति के युवाओं को तोहफा, 41 करोड़ का कर्ज किया माफ
गुरदासपुर में मिले 5 कोरोना पॉजिटिव
गुरदासपुर में रविवार को जिले में 5 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जबकि एक ने कोरोना को मात दी है. हालांकि रविवार को भी किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई. सिविल सर्जन डा. हरभजन राम ने बताया कि जिले में अब तक 9 लाख 79 हजार 807 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है, जबकि 22 हजार 307 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. मरने वालों का आंकड़ा 799 पर थमा हुआ है. हालांकि 21 हजार 494 लोगों ने कोरोना को मात दी है.
अमित शाह के साथ आनंदीबेन के भी चहेते हैं भूपेंद्र पटेल, पहले ही चुनाव में रिकार्ड मतों के अंतर से हासिल की जीत…
कपूरथला में नहीं मिला कोई नया कोरोना मरीज
कपूरथला में सिविल सर्जन डा. परमिंदर कौर ने बताया कि रविवार को जिले में एक भी कोरोना मरीज नहीं मिला है. जिले में कोरोना के 14 एक्टिव केस हैं. लोग संक्रमण से बचाव के लिए नियमों का पालन करें.
Madhya Pradesh to Hike DA for Employees And Pensioners
पठानकोट में एक संक्रमित
पठानकोट स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला है, जबकि दो स्वस्थ भी हुए हैं. जिले में अब तक 18,252 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. 18 हजार 687 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं. इस समय यहां 18 एक्टिव केस हैं. 417 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि अभी भी लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है. घरों से नकलते हुए मास्क जरूर पहनें.
Tamil Nadu to Bring Bill Seeking Exemption from NEET
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक