![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
मैनपुरी. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल अब तेज हो गई है. सूत्रों की माने तो अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह विधानसभा चुनाव से पहले एक साथ होंगे. मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर अखिलेश और शिवपाल गठबंधन का ऐलान कर सकते हैं.
बता दें कि 22 नवंबर को मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन मनाया जाएगा. यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सैफई परिवार की कलह खत्म हो सकती है. सूत्रों के अनुसार शिवपाल यादव और अखिलेश की आपस में बातचीत हुई है. शिवपाल सिंह यादव के लिए अखिलेश यादव के तेवर नरम हुए हैं. चाचा-भतीजे एक साथ मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन मनाएंगे. मुलायम सिंह यादव की भी शिवपाल से बात हुई है. शिवपाल सिंह के करीबियों को सम्मान देने का आश्वासन भी मिला है.