सदफ हामिद, भोपाल। कौन कहता है आसमान में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों। इस कहावत को चरितार्थ किया है भोपाल की रहने वाली शिवांगी गवांदे ने। भोपाल की छात्रा शिवांगी गवांदे ने मैनेजमेंट टेस्ट में एक नया इतिहास रचा है। शिवांगी ने जीमैट( ग्रैजुएट मैनेजमेंट एप्टिट्यूड टेस्ट) में दुनिया में सेकंड रैंक और देश में फर्स्ट रैंक हासिल की है। इंग्लैंड ने परीक्षा का आयोजन किया था जिसमें शिवांगी ने 800 में से 798 नंबर प्राप्त किए हैं। 12 फरवरी को जीमैट हुआ था, 3 भागों में रिजल्ट आया।  फाइनल रिजल्ट 23 अगस्त को आया।  जब शिवांगी और उनके माता-पिता को पता चला कि उनकी बेटी ने दुनिया में दूसरे नंबर पर रैंक बनाई है।

वर्ल्ड की नामचीन यूनिवर्सिटीज से ऑफर

दुनिया की नामचीन यूनिवर्सिटी ने शिवांगी का स्क्रीनिंग टेस्ट लिया था। जिसमें शिवांगी को 100% अंक मिले जिसके बाद दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज कैंब्रिज, ऑक्सफोर्ड, हार्वर्ड, येल, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी समेत देश के सभी आईआईएम में सिलेक्ट हुईं शिवांगी को ऑफर लेटर मिला है। बता दें शिवांगी ने 2018 में भोपाल के सेंट जोसेफ स्कूल से 12वीं की फिर यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम, यूपीईएस देहरादून से इसी साल बीबीए किया। इसमें भी शिवांगी यूनिवर्सिटी टॉपर रहीं।

इसे भी पढ़ें ः MP में मेडिकल की पढ़ाई होगी हिन्दी में, जानिये कैसे तैयार होगा पाठ्यक्रम