सत्यपाल सिंह,रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तेज बारिश के चलते जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इसे लेकर मंगलवार को नगर निगम में बैठक हुई. महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि आने वाले 7 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है. ज़्यादा बारिश होने के कारण राजधानी में जल भराव की स्थिति हुई है. जलभराव के समाधान के लिए आज निगम में बैठक ली गई है.
महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि रायपुर में जलभराव की स्थिति में राहत कार्य के लिए 24 घंटे अधिकारी नियुक्त रहेंगे. निगम के स्वास्थ्य अधिकारी निगरानी करेंगे. जहां भी जलभराव की स्थिति निर्मित होगी, वहां तत्काल राहत कार्य के लिए टीम तैनात किया जाएगा. इसके लिए रणनीति बना ली गई है.
उन्होंने कहा कि निर्धारित ड्यूटी स्थल पर अधिकारी नहीं पहुंचते हैं या फिर ड्यूटी होने के बाद भी कहीं जलभराव से जन धन की हानि होती है. तो वहां तैनात अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी. महापौर ने कहा कि सभी छोटे-बड़े नाले-नालियों को चिन्हित कर सफाई करवाने और रात्रिकालीन अवधि के लिए एक चौथाई सफाई कर्मियों की आपदा प्रबंधन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त कर ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए गए हैं.
बता दें कि मौसम विभाग ने 15 सितंबर को छत्तीसगढ़ के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है. प्रदेश के बिलासपुर संभाग के पूर्वी मध्यप्रदेश से लगे जिलों में और सरगुजा संभाग के कुछ जिलों में एक दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की प्रबल संभावना है. प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक