![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
महराजगंज. जनपद के विकास खंड निचलौल के ग्राम सभा बहुआर के तमाम किसानों की फसल पूरी तरह से नुकसान हो गई है. बाढ़ से प्रभावित किसानों के खेतों में पानी जाने से कई एकड़ फसलों की बर्बादी हो गई है. ऐसे में पीड़ित किसानों ने सरकार से मुआवजा की मांग की है.
किसानों ने अपने दर्द को बयां करते हुए कहा कि हमे अबतक कोई सरकारी लाभ नहीं मिल रहा है और न ही कोई जायजा लेने आया. हम सभी लोग किसी तरह मजदूरी कर अपनी जीवन यापन कर रहे हैं. तो वहीं ग्राम प्रधान बहुआर खुर्द राधेश्याम यादव से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मेरे ग्राम सभा मे तहसीलदार साब आयेथे नाव के लिए तो मैं उन्हें दिखाया व कहा भी था तहसीलदार ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित सभी किसानों को हम मुआवजा दिलवाने का काम करेंगे.