दिल्ली. अगले साल होने वाले उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सक्रियता बढ़ा दिया है. उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी संगठन को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल 19 सितंबर को कुमाऊं का दौरा करेंगे.
गौरतलब है कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में पिछले एक साल से काफी सक्रिय है. जिसे लेकर अब सीएम केजरीवाल 19 सितंबर को कुमाऊं जाएंगे. यहां पर आम आदमी पार्टी उत्तराखंड की सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने का एलान कर चुकी है.
इसे भी पढ़ें – प्रदूषण को लेकर एक्शन मोड में दिल्ली सरकार, पर्यावरण मंत्री ने एजेंसियों और विभागों को दिए ये निर्देश …
पिछले दिनों उत्तराखंड दौरे के दौरान अरविंद केजरीवाल ने आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की ओर से कर्नल (रिटायर्ड) अजय कोठियाल को बतौर मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है. पिछले दिनों मीडिया और लोगों की मौजूदगी में AAP पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनके नाम की घोषणा की है. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने घोषणा करते हुए कहा कि हम उत्तराखंड को पूरी दुनिया के हिंदुओं के लिए आध्यात्मिक राजधानी बनाएंगे.
खूब तारीफ की कर्नल कोठियाल की
सीएम केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी का एलान करने के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कर्नल (रिटायर्ड) अजय कोठियाल की जमकर तारीफ की थी. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कर्नल ने जान की बाजी लगाकर देश की रक्षा की है. वह आज भी अपने शरीर में दो गोलियां लेकर घूमते हैं.
इसे भी पढ़ें – दिल्ली : 2.4 लाख छात्रों ने सरकारी स्कूलों में अप्लाई, 1.6 लाख स्टूडेंट्स को मिला एडमिशन …
जब उत्तराखंड के नेता इस प्रदेश को लूट रहे थे, तब यह शख्स सीमा पर देश की हिफाजत में लगा था. कुछ साल पहले केदारनाथ में आपदा आई थी. तब इस शख्स ने अपनी टीम के साथ मिलकर केदारनाथ का पुनर्निर्माण किया था, अब इन्होंने उत्तराखंड के नवनिर्माण का बीड़ा उठाया है.
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में लगातार 3 बार एतिहासिक जीत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी पंजाब, गोवा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव में पूरे दमखम के साथ उतरने वाली है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक