रायपुर। धान खरीदी से राज्य को नुकसान को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि केंद्र दूसरे राज्यों का 100% अनाज खरीदती है. राज्य में कांग्रेस सरकार आने के बाद केंद्र परेशान कर रही है. केंद्र सभी फैसले राजनीतिक दृष्टिकोण से ले रही है. केंद्र जितना भी अड़ंगा करें हम किसानों के साथ रहेंगे.

कर्ज लेने के भाजपा के आरोपों पर मुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि ऐसी कौन सी भाजपा सरकार है जो कर्ज नहीं लेती? रमन सिंह वित्त मंत्री थे तो क्या कर्ज नहीं लिए? रमन सिंह जितने भी काम किए कर्ज में किए, रमन सिंह हमें नसीहत ना दें. वहीं पेट्रोल-डीजल को GST के दायरे में लाने की तैयारी पर उन्होंने कहा कि केंद्र के फैसले को मानना राज्य की बाध्यता है. केंद्र सरकार पेट्रोलियम पदार्थों में सेस लगा रही है, लेकिन इसके बाद से राज्यों को राशि नहीं मिल रही है.