शिवा यादव,सुकमा। छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी लगवाने का वादा कर ठगी करने का यह कोई पहला मामला नहीं है. तमाम जिलों से ऐसी खबरें कई दफा आ चुकी हैं. लेकिन इस बार सुकमा कलेक्ट्रेट में पदस्थ बाबू और पटवारी ने ही बेरोजगारों से ठगी की है. वो भी छोटी रकम नहीं, बल्कि 45 लाख से भी ज्यादा की धोखाधड़ी हुई है. इस खेल में बड़े अधिकारियों के शामिल होने की भी आशंका है. बेरोजगारों को नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया और किसी को नहीं बताने को कहा. जिसका वीडियो भी सामने आया है.
दरअसल राजस्व विभाग और अन्य सरकारी संस्थानों में नौकरी लगाने के नाम पर 40 बेरोजगारों से 45 लाख से भी ज्यादा की ठगी हुई है. जबकि विभागों में नौकरी के लिए कोई वैकेंसी और विज्ञापन नहीं निकाला गया था. बावजूद इसके युवओं के भोलेपन का फायदा उठाया गया. ठगी का शिकार हुए लोगों का आरोप है कि सुकमा कलेक्टोरेट के भू-अभिलेख शाखा में सलंग्न बाबू एम सामराजू और पटवारी संजू सोरी ने उनके साथ धोखाधड़ी की है.
आरोप है कि उनसे बाबू और पटवारी ने नौकरी लगवाने का वादा कर पैसे ले लिए. एक साल बाद भी उन्हें नौकरी नहीं मिली. अब बाबू और पटवारी से पैसे वापस लेने के लिए चक्कर लगा रहे हैं. ठगी का शिकार हुए युवा केवल सुकमा जिले के ही नहीं हैं. पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि पटवारी संजू सोरी ने सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर बिलासपुर, रायपुर, कांकेर, चारामा और कोंंण्डागांव जिले के युवक-युवतियों को अपना शिकार बनाया है.
जबकि राजस्व विभाग में अब तक न कोई वैकेंसी निकली और न ही विज्ञापन जारी हुआ है. बावजूद इसके बाबू और पटवारी ने मिलकर बेरोजगार युवकोंं को बेवकूफ बनाया है. इतना ही नहीं कलेक्टोरेट में कार्यरत दूसरे बाबूओं के रिश्तेदार भी ठगी का शिकारत हुए हैं. पटवारी संजू सोरी ने नौकरी लगाने के नाम पर युवकों से एक लाख से डेढ़ लाख रुपए तक वसूले हैं. कलेक्टोरेट के भू-अभिलेख शाखा में सलंग्न बाबू एम सामराजू भी इस खेल में शामिल है.
पटवारी संजू सोरी ने नौकरी और पदस्थापना के नाम पर अलग-अलग राशि ली है. युवकों ने बताया कि एसबीआई का खाता क्रमांक 38508121892 में रकम ट्रांसफर किया हैं. जो पटवारी की करीबी चंदेश्वरी पोयाम के नाम है. बैंक स्टेटमेंट के अनुसार चंदेश्वरी पोयाम के खाते में कुल साढ़े 9 लाख रुपए डाले गए हैं. अधिकांश युवकों ने नगद भी दिए हैं. वहीं पत्नी मधु सोरी के खाते में पदस्थापना के नाम पर 10 से 20 हजार रुपए लिए हैं.
छत्तीसगढ़ सरकार ने हाल ही में नवगठित 22 तहसील कार्यालय में प्रति तहसील 14 पदों के मान से 308 पदों के सृजन करने की स्वीकृति दी थी. इसी का फायदा उठाकर पटवारी संजू सोरी ने युवाओं को सहायक ग्रेड-03 और भृत्य में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी की. प्रदेश के अलग-अलग जिलोंं से कितने युवा ठगी का शिकार हुए हैं. इसका सही आंकड़ नहीं मिल पा रहा है. स्थानीय युवकों के अनुसार मामला उजागर होने के बाद ही सही आंकड़ा सामने आएगा. पीड़ित युवाओं ने कलेक्टर से पूरे मामले की शिकायत की है.
सुकमा कलेक्टर विनीत नंदनवार ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि मामला मेरे संज्ञान में आया है. डिप्टी कलेक्टर भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में जांच समिति का गठन किया है. तीन दिन के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक