रायपुर. राजधानी के टिकरापारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मठपारा स्थित एक सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. जिसके दोनों आरोपियों को अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 26 तोला सोने और 16 तोला चांदी के जेवरात सहित नगदी रकम जब्त किया है. आरोपियों से जब्त हुए समान की कीमत लगभग 13 लाख 50 हजार रूपए है.
पीड़िता ने 25 अगस्त से अपने मायके दूधाधारी मंदिर के पास मठपारा में आकर रह रही थी. पीड़िता 1 सितंबर को सुबह अपने काम पर चली गई. जिसके बाद नगर निगम में कार्यरत पीड़िता की मां ज्योति शर्मा भी घर से लगभग 10ः15 बजे ताला लगाकर अपने काम पर चली गई थी. जिसके बाद घर में कोई नहीं था. पीड़िता जब शाम 6ः15 बजे काम से घर पहुंची और जब मेन गेट का ताला खोलकर वो अंदर गई, तो उसने देखा की कमरे के बाहर लगा दरवाजे का कुंदा टुटा हुआ था और सामान बिखरा हुआ था. पीड़िता को जब आलमारी में रखा सोने-चांदी के 13 लाख 50 हजार के जेवरात और नगदी रकम नहीं दिखा, तब उसने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया.
इस चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने थाना प्रभारी टिकरापारा संजीव मिश्रा को अज्ञात आरोपियों को खोजकर उन्हें गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश दिए थे. पुलिस अधिकारियों की टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज निकलवाया. जिसके बाद आरोपी की पहचान न्यू अरविंद नगर पेंशन बाड़ा कोतवाली निवासी करण सेन्द्रे के रूप में की गई. करण सेन्द्रे को पहले भी चोरी के लगभग आधा दर्जन मामलों में थाना कोतवाली से जेल ने हिरासत में लिया था.
इसे भी पढ़ें – स्टेनोग्राफी और वेल्डिंग कोर्स का प्रारम्भ: CM भूपेश ने कहा- छत्तीसगढ़ के बच्चे स्कूलों में पढ़ाई करने के साथ-साथ बनेंगे हुनरमंद …
आरोपी पुलिस की टीम को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था. उसके बाद पुलिस के कड़ाई से पुछताछ में उसने अपने साथी अभिमन्यू नायक उर्फ मन्नू के साथ मिलकर चोरी की घटना को स्वीकार किया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी अभिमन्यू नायक उर्फ मन्नू को भी पकड़ लिया. दोनों आरोपियों के खिलाफ टिकरापारा थाना में धारा 454, 380 भादवि. का अपराध दर्ज किया गया है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक