लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन को महिला मोर्चा पदाधिकारियों ने संवासिनी बच्चियों के साथ मनाया. इस दौरान प्रधानमंत्री से अपील की कि दंड का ऐसा विधान किया जाए, जो बच्चियों को फेंके उसके लिए मौत का प्रावधान किया जाए.

भाजपा महिला मोर्चा के पदाधिकारियों ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन को श्रीराम औद्योगिक अनाथ आश्रम, अलीगंज में संवासिनी कन्याओं के साथ बड़े धूमधाम से मनाया. संस्था की बच्चियों ने केक काटकर प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर महिला मोर्चा की पदाधिकारियों द्वारा बच्चों के दोपहर के भोजन की व्यवस्था की गई व रोजमर्रा की जरूरी वस्तुएं उपलब्ध कराई गई.

समाजवादी पार्टी ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर पकौड़े तल कर बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया.

 

संस्था परिसर में ही महिला मोर्चा की पदाधिकारियों ने “समर्पण वृक्ष” लगाया. इस अवसर पर मोर्चा पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री से अपील की कि दंड का ऐसा विधान किया जाए जो बच्चियों को फेंके उसके लिए मौत का प्रावधान किया जाए, जिससे समाज में लोगों को सीख मिले और वो ऐसा कृत्य करने से पहले कई बार सोचें. बच्चियां कूड़े-कचरे और थैलियों में ना मिलें, बल्कि उन्हें भी एक स्वस्थ समाज दिया जाए.

इसे भी पढ़ें : फर्जी लूट का पुलिस ने किया 12 घंटे में खुलासा, पेट्रोल पंप मैनेजर को किया गिरफ्तार, जानिए पूरी कहानी…

इस अवसर पर चेतना पांडेय प्रदेश मीडिया प्रभारी भाजपा व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कोमल शुक्ला, पूजा मिश्रा व डॉक्टर सीपिका जयसवाल व शिल्पी मिश्रा सहित महिला मोर्चा के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.