दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान Virat Kohli ने ऐलान किया है कि वो ICC टी-20 वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ देंगे. चूंकि Rohit Sharma लिमिटेड ओवर्स वाले क्रिकेट में भारतीय टीम के कप्तान हैं, इसमें Rohit Sharma का प्रदर्शन देखकर उनको भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के लिए सबसे तगड़ा दावेदार माना जा रहा है.
इन 5 वजहों से रोहित साबित हो सकते हैं बेहतर कप्तान
बता दें कि क्रिकेटर Rohit Sharma की कामयाबी की लिस्ट काफी लंबी है. एक्सपर्ट मानते हैं कि Hitman टी-20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए Virat Kohli के बेहतर कप्तान साबित होंगे. इसकी 5 बड़ी वजह ये है.
1. फैसला लेने में माहिर हैं रोहित
Rohit Sharma को ये भलीभाती जानते हैं कि किस खिलाड़ी को कब आजमाना है. डेथ ओवर्स में Rohit Sharma उन बॉलर्स को मौका देते हैं, जो सामने वाले बल्लेबाज पर तगड़ा प्रहार कर सकें और शायद यही वजह है कि IPL के कई मुकाबलों में अक्सर मुंबई इंडियंस बाजी मार लेती है. वहीं, कई बार Virat Kohli की आरसीबी कांटे की टक्कर में पिछड़ जाती है और यही वजह लगती है कि बैंगलोर टीम आज तक चैंपियन नहीं बन पाई है.
इसे भी पढ़ें – HBD Shabana Azmi : प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही एक्ट्रेस, 10 साल बड़े इस गीतकार से की शादी …
2. ओवर एक्साइटेड नहीं होते रोहित
मैच के दौरान मैदान में चाहे जो भी परिस्थिति हो Rohit Sharma हमेशा सहज और शांत नजर आते हैं, वो कभी भी हाइपर नहीं होते. वहीं, जब किसी प्लेयर से गलती हो जाती है, तो वो ताली बजाकर उनका हौंसला बढ़ाते हैं और उन्हें बेहतर करने की प्रेरणा देते हैं. वहीं, विराट कोहली किसी खिलाड़ी की गलती पर एग्रेसिव हो जाते हैं और उनकी कामयाबी पर ओवर एक्साइटेड भी हो जाते हैं. गुस्से को काबू करने में भी रोहित विराट से कहीं बेहतर हैं.
3. युवा खिलाड़ियों को मौका देते हैं रोहित
नए खिलाड़ियों, खासकर यंग ब्रिगेड पर Rohit Sharma काफी भरोसा करते हैं, वो उन खिलाड़ियों को भी मौका देते हैं जिनका तजुर्बा न के बराबर होता है. हिटमैन ने राहुल और चाहर को IPL में आजमाया, जिस कारण अब आज उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप का टिकट मिल गया है. वहीं विराट कोहली यंग प्लेयर्स के मुकाबले सीनियर्स को ज्यादा मौका देना पसंद करते हैं.
read more- Mullah Baradar Taliban Co-Founder in Kabul for Government Talks
4. रोहित के फेवर में रिकॉर्ड्स
Rohit Sharma ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को 5 बार IPL चैंपियन बनाया है, वहीं विराट कोहली की कप्तनी में RCB इस को खिताब जीतने के लिए अब भी बेकरार है. इसी से साबित होता है, कि रोहित टी-20 फॉर्मेट में विराट से बेहतर कप्तान साबित हो सकते हैं.
5. खुद को सबित कर चुके हैं रोहित
Virat Kohli आज तक टीम इंडिया को एक भी ICC ट्रॉफी नहीं दिला पाए हैं, वहीं रोहित शर्मा को जब भी भारत की कप्तानी करने का मौका मिला है, उन्होंने खुद को साबित किया है. एशिया कप 2018 और निदास ट्रॉफी 2018 भारत ने खिताब ‘हिटमैन’ की कप्तानी में ही जीता था.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक