सत्यपाल राजपूत, रायपुर। राजधानी रायपुर में गणेश मूर्ति विसर्जन के लिए महादेव घाट में अस्थाई विसर्जन कुंड बनाया गया है. 19 सितम्बर की सुबह 6 बजे से अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. सुबह 6 बजे से दिनांक 22 सितम्बर 2021 को दोपहर 2 बजे तक विसर्जन कर सकते हैं. महापौर एजाज ढेबर ने श्रद्धालुओं से नदी और तालाबों को प्रदूषण से सुरक्षित रखने और अस्थाई विसर्जन कुंड में मूर्तियों का विसर्जन करने की अपील की है.
नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त प्रभात मलिक ने प्रशासनिक व्यवस्था के अंतर्गत खारून नदी के तट पर भगवान गणेश की मूर्तियों की विसर्जन की व्यवस्था की गई है. प्रशासनिक तौर पर सुचारु संचालन करने नगर निगम रायपुर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी है.
आयुक्त ने सभी निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों से नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल और छत्तीसगढ़ शासन के पर्यावरण विभाग द्वारा जारी समस्त निर्देशों का मूर्तियों के विसर्जन के दौरान पूर्ण व्यवहारिक पालन शत-प्रतिशत रूप से करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. वहीं का पूर्ण परिपालन करने निर्देशित किया है.
महादेवघाट के अस्थाई विसर्जन कुंड सहित विभिन्न तालाबों के किनारे नगर निगम ने राजधानी के गणेश भक्तों एवं श्रद्धालुजनों की सुविधा के लिए नदी एवं तालाबों को प्रदूषण से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से अस्थाई विसर्जन कुंड की व्यवस्था दी है.
महापौर एजाज ढेबर ने सभी श्रद्धालुजनों को अनंत चतुर्दशी पर्व की हार्दिक शुभकामनायें देते हुए उनसे शहर हित में पर्यावरण संरक्षण हेतु खारून नदी एवं तालाबों में गणेश की मूर्तियों का विसर्जन ना करके प्रशासन द्वारा दी गई. व्यवस्था के तहत महादेवघाट के अस्थाई विसर्जन कुंड सहित विभिन्न तालाबों में दी गई. अस्थाई विसर्जन कुंडों की व्यवस्था का पूर्ण सदुपयोग करने का एक बार फिर आव्हान किया है.
महापौर ढेबर ने सभी श्रद्धालुओं से रायपुर जिला प्रशासन द्वारा गणेश मूर्ति विसर्जन के लिए जारी की गई कोरोना प्रोटोकॉल नियमावली का पूर्ण व्यवहारिक पालन लोक स्वास्थ्य सुरक्षा करने का अनुरोध किया है. आज नगर निगम जोन 8 के स्वास्थ्य विभाग द्वारा महादेवघाट स्थित अस्थाई विसर्जन कुंड के क्षेत्र एवं आसपास के क्षेत्रों में मच्छरों के कारगर नियंत्रण के लिए व्यापक रूप से फागिंग अभियान चलाया.