चंडीगढ़। मुख्यमंत्री के तौर पर कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफा देने के बाद अगले मुख्यमंत्री को लेकर कांग्रेस में कश्मकश बढ़ गई है. पार्टी आलाकमान पसंद मानी जा रहीं वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी ने मुख्यमंत्री बनने से इंकार कर दिया है. इसके बाद अब तमाम लोगों की निगाहें सुनील जाखड़ की ओर लगी हुई हैं.
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद कांग्रेस विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री का फैसला आलाकमान पर छोड़ दिया गया था, लेकिन अब लग रहा है कि आलाकमान भी पशोपेश में पड़ गया है. कैप्टन ने पद से इस्तीफा देने के बाद स्पष्ट कर दिया था कि उन्हें मुख्यमंत्री के तौर पर नवजोत सिंह सिद्धू मंजूर नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने सिद्धू के पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और सेनाध्यक्ष क़मर जावेद बाजवा से अच्छे संबंध होने की बात कहते हुए उनके मुख्यमंत्री बनने की राह में एक रोड़ा अटका दिया था.
सिद्धू पर पंजाब कांग्रेस में दो फाड़ की स्थिति को देखते हुए आलाकमान ने वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी को आगे करने की कोशिश की, लेकिन अंबिका सोनी ने गिनती के छह महीनों की पारी खेलने से इंकार कर दिया है. अंबिका सोनी के बाद अब दूसरा नाम सुनील जाखड़ का है. लेकिन पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ के नाम पर भी कुछ कांग्रेस विधायकों को एतराज है, इससे आलाकमान की कश्मकश और बढ़ गई है.