अजय अरविंद नामदेव, शहडोल। रेत के अवैध उत्खनन मामले में रेत कंपनी वंशिका के जीएम अजीत सिंह जादौन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मैनेजर अमन खान फरार है, जिसके ऊपर पुलिस ने 5 हजार का इनाम घोषित किया है।
आरोप है कि मैनेजर और जीएम दस्तावेजों में कूट रचना कर अवैध रेत को वैध बनाते थे। आपको बता दें ब्यौहारी थाना क्षेत्र के सोन नदी स्थित पौंड रेत खदान से अवैध रेत उत्खनन का मामला सामने आया था।
मामला सामने आने के बाद पुलिस और राजस्व विभाग ने 11 सिंतबंर को मौके पर दबिश दी थी। दो दिन 11 और 12 सितंबर को 20 घण्टे चली राजस्व व पुलिस की कार्रवाई के बाद 35 हाइवा, एक पोकलेन मशीन, मोटर बोट (पनडुब्बी) एक चार पहिया वाहन को पुलिस ने जब्त किया था।
इस मामले में वंशिका ग्रुप के जीएम अजीत सिंह जादौन व मैनेजर अमन सिंह समेत 35 वाहन मालिक व चालक के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया था।
इसे भी पढ़ें ः ग्यारह दिन रहने के बाद गणपति बप्पा चले अपने धाम, विसर्जन के दौरान इस जगह पर हुआ था बड़ा हादसा, 11 लोगों की गई थी जान
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक