अंकुर तिवारी धमतरी। सुरक्षा बल के जवानों ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों को जिले के रिजर्व फॉरेस्ट एरिया में लगाकर रखे गए 10 किलो वजन के IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) को बरामद करने के साथ ही नष्ट कर दिया. इस तरह से एक बड़ी घटना होने से बच गई.
पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि रविवार सुबह सिहावा थाना क्षेत्र में सांकरा गांव से करीब आठ किलोमीटर दूर IED बम बरामद किया गया. नक्सलियों ने खल्लारी थाना जाने वाली कच्ची सड़क पर भीरागहीन के पास IED बम प्लांट होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सिहावा, नगरी थाना पुलिस, डीआरजी और बीडीएस के साथ डॉग स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंची. बम को बरामद करने के बाद नष्ट कर दिया गया है.