नई दिल्ली. आईपीएल-14 के दूसरे चरण की शुरूआत आज यानी की रविवार से होने जा रही है. दूसरे चरण की शुरूआत चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मुकाबले से होगी. जिसमें क्रिकेट जगत के दो धुरंधर बल्लेबाज धोनी और रोहित शर्मा का आमना-सामना होगा. बता दें कि कई खिलाड़ियो और स्टाफ की कोरोना पॉजिटिव आने के बाद आईपीएल-14 स्थगित कर दिया गया था. आइए जानते हैं कि दोनों कप्तानों ने अपनी टीम में किस-किस क्रिकेटर को जगह दी है.
इसे भी पढ़ें : MI VS CSK : IPL-14 के दूसरे चरण में MI और CSK के बीच मुकाबला, जानिए कौन है किस पर भारी
ये है MI की टीम
मुंबई इंडियंस में संभावित खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, जेम्स नीशम/नाथन कूल्टर-नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह हैं। लेकिन जेम्स नीशम और नाथन कूल्टर नाइल के नाम पर चर्चा जरूर होगी. इन दोनों खिलाड़ियों में से कोई एक ही खिलाड़ी खेल पाएगा.
इसे भी पढ़ें : IPL में ये हैं अब तक के सबसे सफल कप्तान, टाइटल जीत कर बनाएंगे रिकॉर्ड!
ये है CSK की टीम
चेन्नई सुपर किंग्स में खिलाड़ी रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, इमरान ताहिर, लुंगी एनगिडी शामिल हैं। फाफ डू प्लेसिस और स्टार ऑलराउंडर सैम कुरेन का खेल पाना मुश्किल है. डू प्लेसिस की फिटनेस एक चिंता का सवाल है, जबकि कुरेन का अभी क्ववारंटाइन पीरियड पूरा नहीं हुआ है. ऐसे में आज रुतुराज गायकवाड़ के साथ मोइन अली सीएसके के लिए ओपन कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : MI v CSK : IPL-14 के दूसरे चरण का आगाज आज से, धोनी और रोहित शर्मा होंगे आमने-सामने
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक