नई दिल्ली. पाकिस्तान का दौरा रद्द करने के बाद न्यूजीलैंड की टीम दुबई पहुंच गई है. पाकिस्तान दौरा रद्द करने के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड वाइट ने कहा कि इस फैसले पर उन्हें कोई खेद नहीं है. धमकी मिलने के बाद टीम वहां नहीं रह सकती थी.
इसे भी पढ़ें : MI VS CSK : IPL-14 के दूसरे चरण में MI और CSK के बीच मुकाबला, जानिए कौन है किस पर भारी
उन्होंने कहा कि यह पाकिस्तान बोर्ड के लिए मुश्किल भरा समय रहा है. वसीम खान और उनकी टीम का पेशेवर रवैया अपनाने और खिलाड़ियों की देखभाल करने के लिए आभार व्यक्त करना चाहते हैं.
इसे भी पढ़ें : IPL में ये हैं अब तक के सबसे सफल कप्तान, टाइटल जीत कर बनाएंगे रिकॉर्ड!
आपको बता दें कि 18 साल बाद शुक्रवार को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत होनी थी. लेकिन मैच से कुछ मिनट पहले ही न्यूजीलैंड की टीम ने दौरा रद्द करने का ऐलान कर दिया था. न्यूजीलैंड टीम ने बयान जारी कर कहा था कि सुरक्षागत कारणों के मद्देनजर उन्होंने दौरा रद्द करने का निर्णय लिया.
इसे भी पढ़ें : MI v CSK : IPL-14 के दूसरे चरण का आगाज आज से, धोनी और रोहित शर्मा होंगे आमने-सामने
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक