रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मंत्री और खुज्जी के पूर्व विधायक रजिन्दर पाल सिंह भाटिया के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है. उन्होंने भाटिया के शोक-संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.
वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वयोवृद्ध नेता और पूर्व सांसद गोदिल प्रसाद अनुरागी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति और परिजनों को दुःख की यह घड़ी सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है.
बता दें कि पूर्व मंत्री राजिंदर पाल सिंह भाटिया (Former Minister Rajinder Pal Singh Bhatia) ने खुदकुशी कर ली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. छुरिया थाना क्षेत्र का पूरा मामला है. राजिंदर पाल सिंह भाटिया ने फांसी लगाकर ख़ुदकुशी (suicide hanging) की है. लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे. राजनांदगांव ज़िले में बीजेपी के क़द्दावर नेताओं में शामिल थे.