आरंग। भलेरा के शासकीय स्कूल में लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान टिन का शेड गिरने से 13 ग्रामीण घायल हो गए, जिनमें 3 की हालत गंभीर है. घायलों को आरंग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है. जहां उनका उपचार जारी है.
जानकारी के अनुसार रविवार को भलेरा के शासकीय स्कूल में अतिरिक्त भवन निर्माण का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित था, जिसमें क्षेत्र के विधायक धनेंद्र साहू बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे.
कार्यक्रम के दौरान ही प्रार्थना शेड जो टिन से बना है, वह नीचे बैठे ग्रामीणों के ऊपर गिर गया. घटना के बाद कार्यक्रम स्थल में अफरा तफरी मच गई. हालात को देखते हुए विधायक धनेंद्र साहू ने खुद मोर्चा संभाला और अपनी गाड़ी से घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
घटना पर पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू ने दुख जताते हुए विधायक धनेंद्र साहू पर आरोप लगाया है कि स्कूल का जो प्रार्थना शेड गिरा है, उसका निर्माण कार्य विधायक की ही देखरेख में हुआ है.
पूर्व मंत्री ने निर्माण कार्य मे गुणवत्ताविहीन कार्य और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. साथ ही घायलों को बेहतर इलाज और उचित मुआवजा देने की मांग की है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक