शब्बीर अहमद, भोपाल। फाइलेरिया बीमारी के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग मुक्ति अभियान चलाएगा। आज से इस अभियान की शुरुआत हो रही है। फाइलेरिया प्रभावित दतिया, छतरपुर जिले में माल ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अभियान संचालित किया जाएगा।
दतिया में 20 सितंबर को और छतरपुर में 27 सितंबर को इस अभियान की शुरुआत होगी। आपको बता दें फाइलेरिया बीमारी मादा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फैलती है। मच्छार के काटने के बाद उस जगह पर सूजन आ जाती है और छूने से दर्द होता है। साथ ही मरीज को बुखार आ जाती है। तकरीबन दो माह बाद उस जगह पर रक्त का प्रवाह रुक जाता है और वहां पानी जमना शुरु हो जाता है।
इस बीमारी से बचने के लिए आपको अपने आसपास साथ सफाई रखनी होगी ताकि मच्छर न पनपेंं। मच्छरदानी का इस्तेमाल करना होगा। इस बीमारी से बचने के लिए स्वास्थ्य केन्द्रों में इसकी दवाई मुफ्त में दी जाती है।
इसे भी पढ़ें ः MP में डेढ़ साल बाद फिर 5 वीं कक्षा तक के स्कूल खुले, इन गाइडलाइन का रखना होगा ध्यान
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक