नई दिल्ली। पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री के तौर पर आज चरणजीत सिंह चन्नी ने शपथ ली. उन्हें राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने शपथ दिलाई. वहीं ओमप्रकाश सोनी और सुखजिंदर सिंह रंधावा डिप्टी सीएम बने. चरणजीत सिंह चन्नी के मुख्यमंत्री बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा कि पंजाब की जनता की भलाई के लिए आगे भी पंजाब सरकार के साथ काम जारी रहेगा.
चरणजीत सिंह चन्नी बने पंजाब के नए सीएम, सुखजिंदर रंधावा और ओपी सोनी बने डिप्टी सीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चन्नी के शपथ ग्रहण के बाद ट्वीट किया, ‘चरणजीत सिंह चन्नी जी को पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई। पंजाब के लोगों की भलाई के लिए पंजाब सरकार के साथ काम जारी रखेंगे।’
Congratulations to Shri Charanjit Singh Channi Ji on being sworn-in as Punjab’s Chief Minister. Will continue to work with the Punjab government for the betterment of the people of Punjab.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 20, 2021
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी किया ट्वीट
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि ”पार्टी ने चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का पहला दलित सीएम नियुक्त कर नया इतिहास रच दिया. उन्होंने कहा कि यह निर्णय सामाजिक न्याय को मजबूत करेगा और पूरे भारत में हमारे दलित, पिछड़े और वंचित भाइयों और बहनों के लिए सशक्तिकरण के नए द्वार खोलेगा.”
.@INCIndia creates a new history by appointing Punjab’s first Dalit CM in Sardar Charanjit Channi.
Let times record that this decision will singularly fortify social justice & open new doors of empowerment for our Dalit, Backward & disadvantaged brothers & sisters across India. pic.twitter.com/IMGXBDdHf2
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) September 19, 2021
सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओपी सोनी बने डिप्टी सीएम
सुखजिंदर सिंह रंधावा ने मंत्री पद की शपथ ली. वे कैप्टन सरकार में मंत्री रह चुके हैं. डेरा बाबा नायक से सुखजिंदर सिंह विधायक हैं. वे जेल और सहकारिता मंत्री रह चुके हैं. वहीं पंजाब के पूर्व मेडिकल शिक्षा मंत्री ओम प्रकाश सोनी ने भी मंत्री पद की शपथ ली. दोनों नेताओं को डिप्टी सीएम बनाया गया है.
e-Shram Campaign Launched; 82 Lakh Registrations Documented So Far
पंजाब के मुख्यमंत्री बनने वाले पहले दलित नेता हैं चरणजीत सिंह चन्नी
चन्नी पंजाब के मुख्यमंत्री बनने वाले पहले दलित नेता हैं. उन्हें पंजाब के दोआबा क्षेत्र का कद्दावर कांग्रेस नेता माना जाता है. चरणजीत सिंह चन्नी 2007 से विधायक हैं और श्री चमकौर साहिब से विधायक हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह की कैबिनेट में भी वे मंत्री थे. चन्नी काफी समय से कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ बागी सुर अपनाए हुए थे. सुखजिंदर सिंह रंधावा ने चन्नी को पंजाब का सीएम बनाने पर खुशी जताई और कहा कि वह मेरे छोटे भाई हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक