नई दिल्ली- राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री लालू यादव के दिल्ली, गुड़गांव समेत 22 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा है. समाचार एजेंसियों सूत्रों के मुताबिक 1000 करोड़ की अवैध जमीन सौदा मामले में ये छापेमारी की गई है. इसके साथ राजद नेता और लालू के करीबी प्रेम चंद गुप्ता के ठिकानों पर भी छापे मारे गए हैं. यह छापेमारी ऐसे वक्त हुई है जब हाल ही में बिहार बीजेपी के नेता सुशील कुमार मोदी ने लालू यादव और उनके परिवार पर जमीन घोटाले के आरोप लगाए. लालू प्रसाद के करीबी बताये जाने वाले अवामी सहकारी बैंक के प्रमुख अनवर अहमद के ठिकानों पर इन्कमटैक्स के छापों के बाद बीजेपी नेता सुशिल मोदी ने लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए कहा है की इस छापेमारी के बाद नोटबंदी का विरोध करने वाली पार्टी राजद पूरी तरह बेनकाब हो गई है ! सुशिल मोदी ने यह आरोप लगाया की आवामी बैंक में सैंकड़ो बेनामी खाते हैं और इस बैंक में राजद नेताओं का काला धन सफेद किया गया है ! फिलहाल छापेमारी की कार्रवाई जारी है।