नई दिल्ली। दिल्ली सरकार द्वारा डेंगू के खिलाफ चलाए जा रहे ‘10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट, हर रविवार डेंगू पर वार’ अभियान के तहत इस सप्ताह दिल्ली के सभी बच्चे बढ़-चढ़कर इस अभियान में हिस्सा लेंगे. ये बच्चे अपने घर और आसपास इकट्ठे साफ पानी की चेकिंग कर डेंगू पर हमला बोलेंगे और अपने दोस्तों को फोन कर अभियान में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करेंगे.

दिल्ली सरकार ने ‘मोबाइल म्यूजिक बस’ किया लॉन्च, सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए योजना

सीएम केजरीवाल ने बच्चों को अभियान से जुड़ने को कहा

वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी बच्चों को इस अभियान में बढ़-चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि हमें अपनी दिल्ली को डेंगू से बचाने के लिए हर रविवार को 10 मिनट होमवर्क करना है. इस होमवर्क में हमें अपने घर और आसपास में चेंकिंग करनी है कि कहीं साफ पानी इकट्ठा तो नहीं, अगर है तो उसे उड़ेल दें, बदल दें या उसमें तेल डाल दें. साथ ही, अपने दोस्तों को भी फोन करके इस अभियान में हिस्सा लेने को कहें.

‘आओ बच्चों डेंगू को सबक सिखाएं, 10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट अपनाएं’
दिल्ली सरकार द्वारा डेंगू के खिलाफ चलाए जा रहे महा अभियान की इस सप्ताह की थीम दिल्ली के बच्चे हैं और इस थीम को ‘आओ बच्चों डेंगू को सबक सिखाएं, 10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट अपनाएं’ और ‘10 बजे, 10 हफ्ते, 10 मिनट, हर रविवार डेंगू पर वार, प्यारे बच्चों हो जाओ तैयार, डेंगू पर करने को वार’ टैग लाइन दी गई है.

आपके काम की खबर: जानिए क्या है दिल्ली सरकार की COVID-19 परिवार आर्थिक सहायता योजना

पिछले साल की तरह इस बार भी दिल्ली सरकार ने दिल्ली में डेंगू को खत्म करने के लिए ‘10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट’ महा अभियान शुरू किया है. दिल्ली सरकार के सभी मंत्री, विधायक और अधिकारी भी अभियान में हिस्सा लेकर हर रविवार को अपने-अपने घरों में जमा पानी की सफाई कर रहे हैं. साथ ही दिल्ली में रह रहे सभी लोगों को विभिन्न माध्यमों के जरिए अभियान के साथ जुड़कर हर सप्ताह अपने घर के कूलर, गमलों आदि का पानी बदलने और आसपास जमा पानी की सफाई करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. हम सभी को मिलकर हर हाल में मच्छरों को पनपने से रोकना है. 10 हफ्तों तक हम सब को ऐसा करना है और डेंगू को हराना है.

8 Killed and Several Injured in Shooting at Perm University Campus

साफ पानी में पैदा होता है डेंगू का मच्छर

गौरतलब है कि हर साल डेंगू के सबसे ज्यादा मामले 1 सितंबर से 15 नवंबर के बीच आते हैं. डेंगू का मच्छर केवल साफ पानी में पैदा होता है. साफ पानी के अंदर डेंगू के अंडे पैदा होते हैं और वो अंडे 8 से 10 दिन के अंदर मच्छर में बदल जाते हैं. अगर हम 8 दिन से पहले उस पानी को बदल दें और उस अंडे को नष्ट कर दें, तो मच्छर पैदा ही नहीं होंगे. यह मच्छर 200 मीटर से ज्यादा नहीं उड़ सकते. अगर आपके घर में डेंगू होता है, तो आप यह मानकर चलें कि मच्छर आसपास ही पैदा हुआ है. लिहाजा, डेंगू को खत्म करने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली में रहने वाले हर व्यक्ति को 10 हफ्तों तक केवल 10-10 मिनट देने की अपील की जा रही है.

30,256 Fresh Infections Logged; Southern Belt Emerges as New Hotspot

घर और आसपास साफ पानी जमा न होने दें
अगर हर दिल्लीवासी अपने घर और आसपास इकट्ठे साफ पानी की अच्छे से जांच कर ले और यह सुनिश्चित कर ले कि आपके पड़ोसियों ने भी अपने घर में जांच कर ली है, तो डेंगू और चिकनगुनिया से सुरक्षित रह सकते हैं. बता दें कि 2015 में दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी थी. उस दौरान दिल्ली में डेंगू के 15 हजार 867 केस आए थे और इससे करीब 60 लोगों की मौत हुई थी.
डेंगू विरोधी अभियान का निकला उत्साहजनक परिणाम
सीएम अरविंद केजरीवाल के दिशा-निर्देशन में दिल्ली सरकार ने 2019 में डेंगू विरोधी ‘10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट’ अभियान चलाया और इसका परिणाम यह रहा कि 2019 में डेंगू के 2,036 केस आए और केवल 2 लोगों की मौत हुई. वहीं, 2020 में इस अभियान का परिणाम और भी उत्साहजनक रहा. पिछले साल डेंगू के केवल 1,269 केस आए थे और एक भी मौत नहीं हुई.