नई दिल्ली। विराट कोहली ने पहले टी20 की कप्तानी छोड़ने का ऐलान करके अपने फैंस और क्रिकेट जगत में कोहराम मचा दिया है. जिसके बाद फिर से आरसीबी की टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला ले लिया. आईपीएल 2021 के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की कप्तानी छोड़ने की घोषणा की. जिसके बाद क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है. विराट कोहली ने एक सप्ताह में दो बड़े फैसले लिए हैं.
इसे भी पढ़ें : टीम इंडिया के सबसे मजबूत खिलाड़ी के टी20 वर्ल्ड कप खेलने पर संशय, यह है वजह
विराट दुनिया में एक बेहतर बल्लेबाज के रूप में देखे जाते हैं. बल्लेबाज के रूप में उनके नाम की रिकॉर्ड्स शामिल हैं। लेकिन बात की जाए उनकी कप्तानी की तो इनके नाम कोई भी रिकॉर्ड नहीं है. कोहली ने कप्तान के रूप में एक भी खिताब अपने नाम नहीं किया है. कप्तान के तौर पर कोहली अभी तक न तो कोई ICC ट्रॉफी अपने नाम कर सके हैं और न हीं IPL में अपनी टीम RCB को कोई खिताब जिताने में सफल हो पाए हैं.
इसे भी पढ़ें : RCB: विराट कोहली के बाद अगले कप्तान के लिए इन 3 खिलाड़ियों पर टिकी नजर
कोहली के कप्तानी रिकॉर्ड पर नजर डालें तो, T20 क्रिकेट में भले ही वह जीत प्रतिशत के मामलें में धोनी से आगे नजर आतें हों, लेकिन जब बात ट्रॉफी की आती है तो कोहली बहुत पीछे छूट जाते हैं. बतौर कप्तान कोहली का T20 क्रिकेट में जीत प्रतिशत 65.11 है जबकि धोनी का जीत प्रतिशत 59.28 है. हालांकि धोनी के नाम बतौर कप्तान 2007 T20 वर्ल्ड कप का खिताब दर्ज है जबकि कोहली की झोली अभी तक खाली है.
इसे भी पढ़ें : जब भड़क उठे धोनी, इस खिलाड़ी पर फूट पड़ा गुस्सा, दिखा कैप्टन कूल का यह रूप
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करे
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक