मुंबई. बॉलीवुड की टशन गर्ल और एक्ट्रेस Kareena Kapoor आज अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं. Kareena का जन्म 21 सितम्बर 1980 को मुंबई में हुआ था. कपूर परिवार में जन्मी Kareena ने अपने अभिनय करीयर की शुरुआत साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म रिफ्युज़ी के साथ की थी. इस फिल्म में अपने अभिनय के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू का पुरस्कार भी मिला था. लेकिन क्या आज जानते हैं कि Kareena ने सबसे पहले फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ में काम करना शुरू किया था, लेकिन किसी वजह से वो फिल्म से अलग हो गई.
https://www.instagram.com/p/CR5uHXYJYVm/
वहीं, साल 2001 में दूसरी फिल्म मुझे कुछ कहना है के रिलीज के साथ ही Kareena Kapoor को एक सफलता मिली. इसके बाद इसी साल करन जौहर फिल्म कभी खुशी कभी गम में भी करीना नजर आईं थीं. ये फिल्म उस साल विदेशों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई और इसके साथ ही करीना के लिए ये तब तक की सबसे बड़ी सफलता थी. साल 2002 और 2003 में लगातार कई फिल्मों की असफलता के बाद करीना को समीक्षकों से काफी नकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिलने लगे थे, उसके बाद करीना ने ज्यादा मेहनत करना शुरू कर दिया.
इसे भी पढ़ें – अपने छोटे-छोटे कपड़ों से Urfi Javed फिर ट्रोलर्स के टारगेट में… देखें Photos
जिसके बाद वो फिल्म चमेली में देह व्यापार करने वाली एक लड़की की भूमिका ने उनके करियर की दिशा बदल दी. इस फिल्म में अपने अभिनय के लिए उन्हें Filmfare Special Performance Award भी मिला था. इसके बाद बहुप्रशंसित फिल्म देव और ओंकारा में अभिनय के लिए उन्हें फिल्मफेयर समारोह में आलोचकों की दृष्टि से दो सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार भी मिले. साल 2004 और 2006 के बीच अभिनय के क्षेत्र में इतनी अलग-अलग तरह की भूमिकाएं करने के बाद उन्हें बहुमुखी प्रतिभा की धनी अभिनेत्री के रूप में जाना जाने लगा. साल 2007 में Kareena Kapoor ने व्यावसायिक दृष्टि से बेहद सफल रही कॉमेडी-रोमांस फिल्म जब वी मेट में अपने प्रदर्शन के लिए फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार भी जीता.
https://www.instagram.com/p/CTZjEMboE5J/
एक समय में Kareena Kapoor का नाम अफेयर के कारण भी काफी चर्चा में रहा था. उन दिनों Kareena Kapoor और Shahid Kapoor की प्रेम कहानी काफी सुर्खियों में थीं. Kareena ने शाहिद के लिए ये तक कहा था कि वो किसी की हत्या भी कर सकती हैं. सभी को लगता था कि करीना और शाहिद शादी कर लेंगे, लेकिन बाद में उनका ब्रेकअप हो गया और फिर करीना ने सैफ अली खान से शादी कर लिया.
read more- Mullah Baradar Taliban Co-Founder in Kabul for Government Talks
बता दें कि Kareena Kapoor का जन्म मुंबई में बसे पंजाबी मूल के कपूर फिल्म परिवार में हुआ था. Kareena Kapoor फ़िल्म अभिनेता रणधीर कपूर और अभिनेत्री बबिता की सबसे छोटी बेटी हैं. करीना अभिनेता और फिल्म निर्माता राज कपूर की पोती और पृथ्वीराज कपूर की परपोती हैं. करीना को सभी प्यार से बेबो कहते हैं.
https://www.instagram.com/p/CSn0An5jjrx/
Saif Ali Khan और Kareena Kapoor अफेयर से लेकर शादी के बाद तक बॉलिवुड के काफी चर्चित कपल रहे. शादी के पहले ये जोड़ी ‘सैफीना’ के नाम से खूब सुर्खियों में रही. अभी भी दोनों साथ होते हैं तो केमिस्ट्री देखते बनती है. 16 अक्टूबर 2012 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे. यह ग्रैंड सेरिमनी भी हेडलाइन्स में रही थी. सैफ और करीना के 2 बेटे हैं. तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक