शब्बीर अहमद, भोपाल। भौरी में आज से साइबर इंटेलिजेंस समिट का आयोजन शुरू हो गया है। समिट में इंटरपोल और दुनिया भर से कई एक्सपर्टस चर्चा कर बढ़ते साइबर अपराध रोकने पर विचार साझा करेंगे। समिट का मकसद पुलिसकर्मियों और व्यवस्थाओं को मजबूत करना और साइबर अपराध पर लगाम लगाना है।
10 दिन तक चलने वाले इस समिट में पुलिस अधिकारी और कानून से जुड़े कई विशेषज्ञ देश के कई राज्यों से जुड़ेंगे। समिट में मुख्य रूप से साइबर अपराध, ऑनलाइन गेमिंग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और क्रिप्टो करंसी को लेकर चर्चा की जाएगी. साइबर अटैक से जुड़े मामलों को लेकर भी की जाएगी चर्चा।
कैसे बचे साइबर अपराध से ?
साधारण सा गेम या एप भी डाउनलोड करते समय आप बिना पढे़ ही उसके नियम और शर्तो को मानते हुए बटन दबाते रहते है। यह गलत होता है। यहां तक कि वाट्सएप को भी हैक कर लिया जाता है। पलक झपकते ही आपके पैसे खाते से गायब हो सकता है। इसलिए सतर्कता बेहद जरूरी है. अगर किसी वेबसाइट पर कोई पॉपअप खुले और आपको कुछ आकर्षक गिफ्ट या इनाम ऑफर करे, तब आप अपनी पर्सनल जानकारी या बैंक अकाउंट नंबर या बैंक से संबंधित कोई भी जानकारी न भरें। अगर आप किसी ऑफर का लाभ लेना चाहते हैं, तो आप सीधे रिटेलर के वेबसाइट, रीटेल आउटलेट या अन्य जायज साइट से संपर्क करें। अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन आने पर किसी भी प्रकार की ओटीपी और पर्सनल जानकारी साझा न करें। आज के दौर में इंटरनेट हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है, लेकिन इंटरनेट पर जरा सी ना समझी स्कैमर्स को साइबर क्राइम के लिए खुला निमंत्रण देता है। अगर आप इन बातों को गौर करते हैं, तो आप साइबर क्राइम के शिकार होने से बच सकते हैं।
इसे भी पढ़ें ः खड़े ट्रक में जा घुसी पुलिस कार, सब इंस्पेक्टर की मौत, तीन पुलिसकर्मी भी घायल
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक