दिल्ली. आपने शायद ही सुना हो कि कोई प्लेन सिर्फ एक आम इंसान को लेकर उड़ा हो. अगर आपको अकेले ही एक प्लेन में सफर करना हो तो पूरा प्लेन बुक करना होता है. जैसा कि अक्सर सेलिब्रिटी करते हैं. इस तरह प्लेन बुक करने का किराया इतना ज्यादा होता है कि एक आम इंसान उस खर्च को झेल ही नहीं सकता. अक्सर ऐसी घटनाएं हो जाती हैं कि आम आदमी भी उन चीजों के मजे ले लेता है जिनका लुत्फ खास आदमी उठाते हैं. वो भी किसी की गल्ती से. इसी तरह की एक घटना हुई अमेरिका की रहने वाली बेथ के साथ. उन्होने एक प्लेन में सिर्फ अकेले यात्रा की और एक सेलिब्रिटी वाली फीलिंग का भरपूर मजा लिया. वो भी टिकट एजेंट की गलती से.
दरअसल बेथ को न्यूयार्क के रोचेस्टर से रोनाल्ड रीगन इंटरनेशनल एअरपोर्ट, वाशिंगटन जाना था. उनकी फ्लाइट शाम के 5 बजे थी. जिसे ये कहकर अचानक कैंसल कर दिया गया कि ये फ्लाइट यात्रियों को लेकर वाशिंगटन नहीं जाएगी. अचानक हड़बड़ी में एक एजेंट ने उस प्लेन के सारे यात्रियों को दूसरे प्लेन में शिफ्ट कर दिया. बेथ इस पूरे मामले से अंजान थी. जब वह 5 बजे एअरपोर्ट पर पहुंचकर प्लेन में बैठी तो वो उस प्लेन में अकेली यात्री थी. दरअसल उस प्लेन को प्लेन के क्रू मेंबर्स को ले जाने के लिए खाली कराया गया था ताकि उसमें यात्रियों की जगह क्रू मेंबर्स को ले जाया जा सके. आखिरी मौके पर किसी वजह से क्रू मेंबर्स को ले जाने का भी प्लान कैंसल हो गया. जिसके चलते प्लेन में बेथ अकेली यात्री रह गई औऱ प्लेन अपने निर्धारित वक्त पर उड़ गया.
इस कंफ्यूजन के चलते उस प्लेन में बेथ सिर्फ एक ही पैसेंजर थी जबकि उनसे ज्यादा तो प्लेन के क्रू मेंबर्स थे. प्लेन की काकपिट में दो पायलट और एक एअर होस्टेस के अलावा कोई नहीं था. बेथ की ये यात्रा तो सिर्फ एक घंटे की थी लेकिन उन्होंने इन एक घंटों में सेलिब्रिटी की तरह फील किया. टिकट बुकिंग एजेंटों के कंफ्यूजन से बेथ को वो शानदार मौका मिल गया जो ज्यादातर लोगों को जिंदगी में कभी नहीं मिलता. वैसे इस यात्रा से उत्साहित बेथ ने कहा कि मैंने इस यात्रा में सेलिब्रिटी की तरह फील किया. मेरे लिए यही बहुत था. वैसे हर यात्री जो प्लेन से सफर करता है. उसकी ख्वाहिश जरूर होगी कि उसको भी बेथ के जैसे सेलिब्रिटी फील करने का मौका एक बार जरूर मिले. एजेंटों की गलती भले ही एअरलाइन कंपनी पर भारी पड़ी हो लेकिन उस हसीन भूल ने बेथ को पूरी जिंदगी भर न भूलने वाला एक्सपीरियंस दे दिया.