बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के बैहर क्षेत्र में रात से लगातार बारिश हो रही है. जिससे तानौर नदी में जल स्तर बढ़ गया गया है. जिससे भंडेरी से प्रवाहित होने वाली तनौर नदी किनारे बाबा मंडी मंदिर में पानी घुस गया. जहां मंदिर में रह रहे दो पुजारी पानी के बीच फंस गए. हालांकि चार घंटे चले रेस्क्यू के बाद उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

इसे भी पढ़ें ः MP News: बाइक सवार 3 युवकों पर गिरी आकाशीय बिजली, हुई मौके पर मौत

बताया जा रहा है कि मंदिर में दो पुजारी हमेशा रहते हैं. आज मंगलवार को नदी में जल स्तर बढ़ने की वजह से मंदिर परिसर अचानक जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई. जिससे पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने सुबह से रेस्क्यू ऑपरेशन कर बोट पर बैठाकर पुजारी गोपालचंद बाबा और जानकी बाबा को मंदिर से सुरक्षित बाहर निकाला गया.

इसे भी पढ़ें ः मोहन भागवत का दो दिन का MP दौरा है बेहद खास, विधानसभा और लोकसभा चुनाव पर इन मुद्दों का क्या होगा असर, करेंगे आंकलन