![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
कानपुर देहात. पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. लूट और चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के 5 सदस्य को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से लाखों रुपए के चोरी और लुटे गए आभूषण बरामद किया. साथ ही तीन देशी तमंचा और कारतूस सहित लगभग 82 हजार रुपए भी बरामद किया गया है.
पकड़े गए आरोपियों ने भोगनीपुर और रूरा थाना क्षेत्र में घटनाओं को अंजाम दिया था. अपनी शौक पूरी करने को लेकर घटनाओं को अंजाम देते थे. भोगनीपुर कोतवाली पुलिस और स्वाट टीमों ने भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.