दिल्ली. IPL के 14वें सीजन का दूसरा फेज 19 सितंबर से UAE में शुरू हो गया है. चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियन्स के बीच रविवार को हुआ मैच काफी धमाकेदार रहा, जिसके बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) का खुमार फैंस पर छा गया है. खास बात तो यह है कि आईपीएल से खिलाड़ियों को T20 वर्ल्ड कप से पहले UAE की परिस्थितियों को समझने का भी मौका मिल रहा है.
बता दें कि भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण अप्रैल से शुरू हुए आईपीएल को मई में बीच में ही स्थगित करना पड़ा था. उस समय तक टूर्नामेंट के 29 मैच ही हो पाये थे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अब ऐसी किसी स्थिति से बचने के लिए प्रार्थना कर रहा है.
कोरोना के साए के बीच हो रहा IPL
बीसीसीआई को आईपीएल के दूसरे चरण के आयोजन के लिए कार्यक्रम तय करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. ऐसे में इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम में कोविड-19 के मामले पाए जाने से बीसीसीआई की भी सांसे फूलने लगी थी, लेकिन यह बड़ा मुद्दा नहीं बना और भारत-इंग्लैंड के जिन खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलना है वे सुरक्षित यहां पहुंच गए.
इसे भी पढ़ें – IPL : डेब्यू मैच में वेंकटेश अय्यर ने दिखाया कमाल, घरेलू टूर्नामेंट में किया अच्छा प्रदर्शन …
वहीं, पिछले साल पूरा आईपीएल UAE में ही खेला गया था और तब किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई थी. बीसीसीआई इस बार भी इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन की उम्मीद कर रहा है. आईपीएल में 2019 के बाद पहली बार सीमित संख्या में दर्शक भी उपस्थित रहेंगे जिससे टूर्नामेंट का रोमांच बढ़ गया है.
पांड्या, राहुल, पंत और इशान के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
T20 वर्ल्ड कप के लिए टीमें घोषित की जा चुकी हैं, लेकिन आईपीएल के प्रदर्शन को तब भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर अंतिम क्षणों में भी कोई अन्य खिलाड़ी उसकी जगह ले सकता है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पहले से ही 10 अक्टूबर तक बदलाव की अनुमति दे रखी है.
read more- Mullah Baradar Taliban Co-Founder in Kabul for Government Talks
वहीं, T20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 की कप्तानी छोड़ने की घोषणा करने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी ट्राफी उठाने का अपना सपना पूरा करने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को आईपीएल का पहला खिताब दिलाना चाहते हैं. पिछले साल का उप विजेता रही दिल्ली कैपिटल्स भी IPL के खिताब की तलाश में है. वह अभी अंक तालिका में शीर्ष पर है. उसके अलावा चेन्नई, बेंगलोर और पांच बार का चैंपियन मुंबई इंडियन्स शीर्ष चार में शामिल हैं.
भारत और UAE की पिच में बड़ा अंदर
यूएई में आईपीएल के 31 मैच खेले जाएंगे और इसका मतलब होगा कि टूर्नामेंट के दौरान पिच अच्छी रहेगी. भारत की तुलना में परिस्थितियां भिन्न होंगी और पिचें कुछ धीमी होंगी ऐसे में सभी टीमें नए सिरे से ही शुरुआत करेंगी.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक