पणजी, गोवा। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड की तरह ही गोवा में भी युवाओं के लिए लोक लुभावने वादे किए. उन्होंने यहां भी बेरोजगारी का मुद्दा उठाया. उन्होंने गोवा की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां बिना सिफारिश या रिश्वत दिए सरकारी नौकरी नहीं मिलती है.

फुल एक्शन में पंजाब सरकार, सुबह 9 बजे कर्मचारियों को हाजिरी दर्ज कराना अनिवार्य

 

नौकरी नहीं मिलने तक 3000 रुपए बेरोजगारी भत्ता

 

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनते ही हर घर से एक युवा को नौकरी मिलेगी और गोवा के लोगों के लिए सरकारी नौकरी में 80 प्रतिशत कोटा आरक्षित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जब तक नौकरी नहीं मिलती है, तब तक युवाओं को 3 हजार रुपए प्रति माह बेरोजगारी भत्ता भी दिया जाएगा.

ढांसा मेट्रो स्टेशन शुरू होने से हरियाणा के झज्जर से दिल्ली आने वाले लोगों को भी मिलेगा फायदा: केजरीवाल

 

पर्यटन और खनन से जुड़े परिवारों को मिलेंगे 5 हजार रुपए हर महीने

गोवा में चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर अरविंद केजरीवाल ने कई घोषणाएं कीं. उन्होंने कहा कि पर्यटन और खनन से जुड़े परिवारों को भी बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गोवा में कई परिवारों की आजीविका का साधन टूरिज्म है, लेकिन कोरोना के कारण ये बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. ऐसे में काम दोबारा शुरू होने तक आम आदमी पार्टी की सरकार उन्हें 5 हजार रुपये प्रति माह देगी. वहीं खनन से जुड़े परिवारों को माइनिंग दोबारा खुलने तक 5 हजार रुपये प्रति माह देने का वादा भी केजरीवाल ने किया.

BJP Nominates L Murugan for Rajya Sabha By-Polls

दिल्ली की तर्ज पर खुलेगी स्किल यूनिवर्सिटी

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने युवाओं से दिल्ली की तर्ज पर गोवा में भी स्किल यूनिवर्सिटी खोलने का वादा किया. उन्होंने कहा कि इससे युवाओं का कौशल विकास होगा और उन्हें रोजगार के अवसर मिलेंगे. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार में योग्य युवाओं को ही नौकरी का मौका मिलेगा और भ्रष्टाचार को पूरी तरह समाप्त किया जाएगा.