रायपुर. नवरात्रि के अवसर पर रायपुर में अनोखे फुटबॉल मैच का आयोजन होने जा रहा है. खास बात ये है कि इसमें 9 टीमें होंगी और सभी का नाम मां दुर्गा के 9 स्वरूपों पर होगा. इस मैच में सभी महिला खिलाड़ी ही शामिल होंगी. मां दुर्गा के 9 रूप शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, कात्यायनी, स्कंदमाता, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री के नाम पर महिला फुटबॉल टीम का नाम होगा.

टीम में खेलने को लेकर खिलाड़ी भी बेहद उत्साहित हैं. मामले में कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के चेयरमैन प्रवीण जैन ने कहा कि मां के नौ स्वरूपो की अराधना खेल के माध्यम से की जाएगी, प्रदेश भर की 9 टीमों को आमंत्रित किया गया है. सभी टीम का नाम मां दुर्गा के 9 स्वरूपों पर रखा गया है. 9 अक्टूबर से इस टुर्नामेंट का आयोजन होगा, जहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महिला कोच भी हिस्सा लेंगी.

इस दौरान माता की अराधना भी होगी. भंडारे का आयोजन भी किया जा सकता है. 9 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस फूटबॉल मैच का समापन 13 अक्टूबर को होगा. जिसमें छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल भी शामिल हो सकते है.