पणजी, गोवा। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गोवा (Goa) के लोगों से कई लोक लुभावने वादे किए. आज वे गोवा के दौरे पर हैं. उन्होंने यहां सत्ता में आने पर बिजली की 300 यूनिट फ्री देने की घोषणा समेत 7 बड़ी घोषणाएं की हैं. बता दें कि अगले साल 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिनमें गोवा भी शामिल है.
गोवा के युवाओं के लिए केजरीवाल का वादा, ‘सरकारी नौकरी में 80 प्रतिशत कोटा, 3 हजार बेरोजगारी भत्ता’
अरविंद केजरीवाल की 7 बड़ी घोषणाएं
1. हर घर से एक बेरोजगार को रोजगार
2. रोजगार मिलने तक 3,000 रुपए प्रति महीने बेरोजगारी भत्ता
3. 80 फीसदी नौकरी गोवा के युवाओं के लिए आरक्षित होंगी
4. प्राइवेट नौकरी के लिए कानून लाएंगे
5. अभी कोरोना की वजह से पर्यटन का नुकसान हुआ है, जब तक उनका रोजगार सही नहीं चलता, तब तक उन्हें 5 हजार रुपए महीना दिया जाएगा. माइनिंग फैमिली को भी 5 हजार रुपए हर महीने दिया जाएगा.
6. दिल्ली की तर्ज पर स्किल यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी
7. वर्तमान में सरकारी नौकरी पाने के लिए जो भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी है, उसे बंद करेंगे और पारदर्शी व्यवस्था लाएंगे.
My 7 Guarantees for Goa's youth
▪️Jobs for Goans, not just for MLA's relatives
▪️1 Job/family for unemployed
▪️3000/month until then
▪️80% pvt jobs reserved for Goans
▪️5000/month for unemployed in tourism due to COVID
▪️5000/month for mining ban affected
▪️Skill University— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 21, 2021
उत्तराखंड में भी AAP का बड़ा दांव: केजरीवाल ने 1 लाख नौकरी और हर महीने 5 हजार भत्ता देने का किया वादा
गोवा का युवा बेरोजगारी से परेशान
केजरीवाल ने कहा कि आज गोवा का युवा परेशान है. उसके पास रोजगार नहीं है. बच्चों को पढ़ाते हैं, लेकिन रोजगार नहीं मिलता. उन्होंने कहा कि कई साल से यहां पर माइनिंग नहीं हो रही, कई लोगों के रोजगार चले गए हैं. हमें यहां पर रोजगार पैदा करना है.
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनते ही हर घर से एक युवा को नौकरी मिलेगी और गोवा के लोगों के लिए सरकारी नौकरी में 80 प्रतिशत कोटा आरक्षित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जब तक नौकरी नहीं मिलती है, तब तक युवाओं को 3 हजार रुपए प्रति माह बेरोजगारी भत्ता भी दिया जाएगा.
Why vote for "Duplicate" when you can vote for the "Original"?
– CM @ArvindKejriwal on BJP's CM Sawant COPYING Free water & Doorstep services scheme of Delhi Govt#KejriwalKiJobGuarantee pic.twitter.com/jIdThu7mym
— AAP (@AamAadmiParty) September 21, 2021
ढांसा मेट्रो स्टेशन शुरू होने से हरियाणा के झज्जर से दिल्ली आने वाले लोगों को भी मिलेगा फायदा: केजरीवाल
पर्यटन और खनन से जुड़े परिवारों को मिलेंगे 5 हजार रुपए हर महीने
गोवा में चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर अरविंद केजरीवाल ने कई घोषणाएं कीं. उन्होंने कहा कि पर्यटन और खनन से जुड़े परिवारों को भी बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गोवा में कई परिवारों की आजीविका का साधन टूरिज्म है, लेकिन कोरोना के कारण ये बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. ऐसे में काम दोबारा शुरू होने तक आम आदमी पार्टी की सरकार उन्हें 5 हजार रुपये प्रति माह देगी. वहीं खनन से जुड़े परिवारों को माइनिंग दोबारा खुलने तक 5 हजार रुपये प्रति माह देने का वादा भी केजरीवाल ने किया.
BJP Nominates L Murugan for Rajya Sabha By-Polls
दिल्ली की तर्ज पर खुलेगी स्किल यूनिवर्सिटी
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने युवाओं से दिल्ली की तर्ज पर गोवा में भी स्किल यूनिवर्सिटी खोलने का वादा किया. उन्होंने कहा कि इससे युवाओं का कौशल विकास होगा और उन्हें रोजगार के अवसर मिलेंगे. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार में योग्य युवाओं को ही नौकरी का मौका मिलेगा और भ्रष्टाचार को पूरी तरह समाप्त किया जाएगा.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक