भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित हमीदिया अस्पताल में पढ़ने वाली छात्राएं इन दिनों अपनी पढ़ाई छोड़ पानी के लिए जद्दोजहद कर रही हैं। अस्पताल के डी ब्लॉक के गर्ल्स हॉस्टल में पिछले 5 दिन से पानी की सप्लाई नहीं हो रहा है। इसके कारण पढ़ाई करने की जगह छात्राएं घंटों लाइन में लगकर पानी के लिए जद्दोजहद कर रही हैं। छात्राओं की शिकायत के बावजूद कॉलेज प्रशासन कोई एक्शन नहीं ले रहा है।
इसे भी पढ़ेः राजधानी में टॉवर पर चढ़कर युवक ने लहराया तिरंगा झंडा, मौके पर पहुंचा फायर अमला
लापरवाही का आलम यह है कि छात्राओं की समस्याओं का हल नहीं करने के कारण उन्हें 9 मंजिला तक बाल्टी में पानी भरकर ले जाना पड़ रहा है। पानी सप्लाई नहीं आने की शिकायत छात्राओं ने कई बार अस्पताल प्रबंधन से कर चुकी हैं। बावजूद इसके प्रबंधन की कानों पर जू तक नहीं रेंग रही है।
इसे भी पढ़ेः BIG NEWS: प्राइवेट कोचिंग सेन्टरों की मनमानी पर लगाम लगाने हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को 6 महीने का दिया समय
हॉस्टल की लिफ्ट भी पड़ी है खराब
बता दें कि छात्राओं की परेशानियां यहीं नहीं खत्म हो रही है। हॉस्टल की लिफ्ट भी खराब पड़ी हुई है। जिसके कारण छात्राओं को पैदल ही 9 मंजिला तक चढ़ना-उतरना पड़ रहा है। छात्राएं हाथ में पानी का बाल्टी लेकर पैदल ही नौवीं मंजिल तक पानी ले जा रही हैं।
इसे भी पढ़ेः MP में बिना मेंटेनेंस खोल दिए गए सरकारी स्कूल, 2 सालों से नहीं मिला कॉलेजों को फंड
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक