IPL 2021: दुबई में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टक्कर हुई. राजस्थान रॉयल्स ने राेमांचक मुकाबले में पंजाब को 2 रन से हराया. अंतिम ओवर में पंजाब को जीत के लिए 4 रन बनाने थे. लेकिन टीम सिर्फ एक रन ही बना सकी. पंजाब 8 मैच में 3 जीत के साथ 7वें और राजस्थान 7 मैच में 3 जीत के साथ छठे स्थान पर है.
आईपीएल 2021 के 32वें मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 185 रन बनाने में कामयाब रही. राजस्थान की ओर से यशस्वी जायसवाल ने 49 रन बनाए. महिपाल लोमरोर ने भी 17 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली.
एविन लुईस ने भी 36 रन बनाए. हालांकि अंतिम ओवरों में पंजाब किंग्स ने जबर्दस्त वापसी की और राजस्थान रॉयल्स के अंतिम 5 ओवर में 45 रन देकर 6 विकेट गिराए. राजस्थान रॉयल्स एक समय 200 के पार जाते दिख रही थी लेकिन अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी ने डेथ ओवरों में कमाल की गेंदबाजी कर ऐसा होने नहीं दिया. अर्शदीप सिंह ने 32 रन देकर 5 विकेट लिये, वहीं शमी ने महज 21 रन देकर 3 विकेट चटकाए.
राजस्थान रॉयल्स को एविन लुईस और यशस्वी जायसवाल ने तेज शुरुआत दी. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी हुई. पंजाब को पहली कामयाबी अर्शदीप सिंह ने दिलाई, जिन्होंने छठे ओवर में एविन लुईस को आउट किया. लुईस ने 21 गेंदों में 36 रन बनाए और उनके बल्ले से 7 चौके और एक छक्का निकला.
इसके बाद कप्तान संजू सैमसन महज 4 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन यशस्वी जायसवाल क्रीज पर डटे रहे और उन्होंने 11 ओवर में राजस्थान का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया. लियाम लिविंगस्टोन ने भी तेज-तर्रार बल्लेबाजी की और 17 गेंदों में 25 रन बनाए लेकिन अर्शदीप सिंह की गेंद पर फैबियन एलेन ने उनका कमाल का कैच लपक पंजाब को तीसरी कामयाबी दिला दी. यशस्वी जायसवाल की पारी का अंत 15वें ओवर में हरप्रीत बरार ने किया. यशस्वी 49 रन बनाकर आउट हुए.
बता दें पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में एडेन मार्करम, आदिल रशीद और इशान पोरेल को डेब्यू कराया है. पंजाब ने प्लेइंग इलेवन से क्रिस गेल को बाहर रखा है. अंक तालिका में राजस्थान छठे और पंजाब 7वें नंबर पर है ऐसे में दोनों ही टीमों के लिए ये मैच जीतना जरूरी होगा. प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दोनों ही टीमें दुबई में बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहेंगी.
जाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, फाबियन एलेन, आदिल शीद, इशान पोरेल, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी.
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जायसवाल, एविन लुईस, संजू सैमसन, लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मौरिस, मुस्तिफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, कार्तिक त्यागी.
राजस्थान रॉयल्स का पंजाब पर पलड़ा भारी
आंकड़ों की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स का पंजाब किंग्स पर पलड़ा भारी रहा है. राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब को 12 मैचों में हराया है जबकि 10 में केएल राहुल की टीम को जीत मिली है. हालांकि पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स ने 4 रन से जीत दर्ज की थी. बता दें दोनों ही टीमों के कप्तानों का रिकॉर्ड एक-दूसरे के खिलाफ जानदार है. संजू सैमसन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 52 की औसत से 525 रन बनाए हैं वहीं केएल राहुल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 88 की औसत से 441 रन ठोके हैं.