शब्बीर अहमद, भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती एक बार फिर सुर्खियों में बनी हुई हैं। ब्यूरोक्रेट्स को लेकर उमा भारती ने एक बार फिर ट्वीट किया है। उमा भारती ने इस दफे ब्यूरोक्रेट्स को बड़ी नसीहत दी है।
उमा भारती ने ब्यूरोक्रेट्स को नसीहत दी है कि वे निकम्मे सत्तारुढ़ नेताओं से दूर रहें। ब्यूरोक्रेट्स किसी राजनीतिक दल के नौकर नहीं जनता के सेवक हैं। ‘अफ़सरशाही देश नहीं चलने देती’, कई निक्कमे सत्तारूढ़ नेताओं के लिए रक्षा कवच का काम करता है।’ मध्यप्रदेश में गौर जी मुख्यमंत्री थे किन्तु मेरे घर पर लगभग सभी अधिकारियों की भीड़ लगी रहती थी, इससे मुझे शर्मिंदगी होती थी।
आपको बता दें उमा भारती ने इससे पहले ब्यूरोक्रेट्स को नेताओं का नौकर बताया था। ब्यूरोक्रेसी कुछ नहीं होती है, ब्यूरोक्रेसी चप्पल उठाने वाली होती है। उन्होंने यह भी कहा था कि ब्यूरोक्रेसी चप्पल उठाती है हमारी। ब्यूरोक्रेसी नेता को घुमाती है? नहीं…नहीं…पहले अकेले में बात हो जाती है, फिर ब्यूरोक्रेसी अकेले में फाइल बनाकर लाती है।
इसे भी पढ़ें ः ब्यूरोक्रेसी वाले बयान पर उमा भारती ने दिग्विजय सिंह को लिखा पत्र, भाषा सुधारने का किया वादा
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक