दुबई. IPL में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स को काफी करीब से हार का सामना करना पड़ा. महज 2 रन से पंजाब ने जीता हुआ मैच गंवा दिया. पंजाब की टीम को जीत के लिए अंतिम ओवर में सिर्फ 4 रन की दरकार थी और उसके आठ विकेट बाकी थे, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने आखिरी ओवर में सिर्फ एक रन दिया. और मैच को राजस्थान रॉयल्स के के झोली में दाल दिया.
कैमरे के सामने फूटा केएल राहुल का गुस्सा
मैच हारने के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल और कोच अनिल कुंबले निराश दिखे. मैच सेरेमनी में पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने कहा, ‘इस हार स्वीकार करना मुश्किल है. हम ऐसी टीम रहे हैं, जिसने पहले भी इस तरह के खेल का अनुभव किया है. हमें इस पर ध्यान देने की जरूरत है कि दबाव को बेहतर तरीके से कैसे संभाल सकते हैं. 18वें ओवर में मैच को खत्म करने की कोशिश करते हुए कभी-कभी बहुत ज्यादा जोर लगाते हुए रास्ता भटक जाते हैं और विरोधी टीम को गेम में लौटने देते हैं. हमने पिछली गलतियों से नहीं सीखा है. अब मजबूती से वापसी कर अगले पांच मैच जीतने की कोशिश करेंगे.’
इसे भी पढ़ें – IPL : डेब्यू मैच में वेंकटेश अय्यर ने दिखाया कमाल, घरेलू टूर्नामेंट में किया अच्छा प्रदर्शन …
पंजाब से टीम सेलेक्शन में हुई बड़ी गलती
पंजाब किंग्स ने इस मैच में अपने एक गलत फैसले से खुद के पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है. इस बड़ी गलती के कारण पंजाब किंग्स को मैच तक गंवाना पड़ गया. दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस मैच में पंजाब किंग्स की टीम ने क्रिस गेल जैसे टी20 के धाकड़ बल्लेबाज को मौका नहीं दिया. पंजाब किंग्स की टीम ने क्रिस गेल की जगह दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एडन मार्करम को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था, लेकिन एडन मार्करम ने 20 गेंदों पर 26 रनों की धीमी पारी खेली.
इस गलती से पंजाब ने गंवाया मैच
एडन मार्करम क्रीज पर होते हुए भी पंजाब किंग्स को जीत नहीं दिला पाए. ऐसे में अब पंजाब किंग्स के टीम सेलेक्शन पर सवाल खड़े हो रहे हैं. पंजाब किंग्स की टीम अगर क्रिस गेल को प्लेइंग इलेवन में मौका देती, तो उसे 2 रन से हार का सामना नहीं करना पड़ता.
इस मैच में RR ने PBKS को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवर में 4 विकेट पर 183 रन ही बना पाई. पंजाब किंग्स को अंतिम 5 ओवर में जीत के लिए 38 रनों की दरकार थी. क्रिस मॉरिस के 16वें ओवर में सिर्फ 6 रन बने. इसके बाद पंजाब को अंतिम तीन ओवर में 18 रन की जरूरत थी. पूरन और मार्कराम ने टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया लेकिन जीत नहीं दिला सके.
read more- Mullah Baradar Taliban Co-Founder in Kabul for Government Talks
हार को पचा पाना मुश्किल – कोच अनिल कुंबले
वहीं, कोच अनिल कुंबले ने मैच के बाद कहा, ‘हां, यह चलन बन गया है विशेषकर लगता है कि जब भी हम दुबई में खेलते हैं तब ऐसा होता है. हमने स्पष्ट संदेश दिया था कि मैच 19 ओवरों में जीतना है और इस रवैए के साथ ही खेलना चाहिए था. दुर्भाग्य से हम इसे आखिर तक खींचकर ले गए और अंतिम दो गेंदों पर जब नया बल्लेबाज सामने हो तो यह लॉटरी की तरह बन जाता है.’ अपने जमाने के इस दिग्गज लेग स्पिनर ने हालांकि त्यागी की भी प्रशंसा की.
उन्होंने कहा, ‘ त्यागी ने जिस तरह से अंतिम ओवर किया, श्रेय उन्हें जाता है. यह स्वाभाविक था कि वह ऑफ स्टंप से बाहर गेंद करेंगे, लेकिन हमारे बल्लेबाजों ने सही विकल्प नहीं अपनाया. हां यह चलन बन गया है और इस पर हमें चर्चा करके समाधान निकालना होगा. हमें अभी पांच मैच खेलने हैं, लेकिन हमें इस हार से हतोत्साहित नहीं होना चाहिए. इसे पचा पाना हालांकि मुश्किल है.’