तृषा अग्रवाल, ऱायपुर. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी Thangrasu Natarajan को RT-PCR Test में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. खिलाड़ी ने खुद को बाकी टीम से अलग कर लिया है. उन्हें कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखे हैं. मेडिकल टीम ने खिलाड़ी के संपर्क में आए 6 लोगों की पहचान की है, जिन्हें भी आइसोलेशन में रखा गया है. पूरी खबर पढ़ें और जानें कौन है 6 खिलाड़ी.
आईपीएल 2017 के सबसे महंगे क्रिकेटर थे थंगरासू नटराजन
नटराजन का बचपन काफी गरीबी में बीता था. तामिलनाडू के सूदूर में स्थित चिन्नप्पमपट्टी जैसे अविकसित गांव में जन्मे नटराजन को बचपन से गरीबी और अभाव को सहना पड़ा. उनके पिता नीचले दर्जे के कर्मचारी है, जो कि साड़ियों की प्रिटिंग की देखभाल करते हैं और मां भी रास्ते में कपड़े के मोबाइल की शॉप चलाती है. एक संवाद पत्र से वार्तालाप करते हुए नटराजन ने कहा बचपन में उनके परिवार ने काफी तकलीफ सही है. नटराजन के अलावा इनका एक भाई और तीन बहने है. परिवार की जिम्मेदारी भी नटराजन के ऊपर है. बता दे कि आईपीएल 2017 में 3 करोड़ रुपये की बोली उन पर लगी थी. रिपोर्ट के मुताबिक गांव के दूसरे लड़के से किताब उधार लेकर पढ़ने वाले नटराजन ने कभी भी स्कूल में नया ड्रेस नहीं पहना. अक्सर वो ड्रेस उधार का ही होता था. बचपन में खेल कूद को लेकर उत्साहित न रहने वाले इस खिलाड़ी को भी नही पता था कि वो एक दिन इस मुकाम पर आयेगा.
इसे भी पढ़ें – IPL : डेब्यू मैच में वेंकटेश अय्यर ने दिखाया कमाल, घरेलू टूर्नामेंट में किया अच्छा प्रदर्शन …
खेलने के लिए नहीं थी क्रिकेट बॉल
नटराजन ने क्रिकेट खेल के बारे में जब से जानना शुरू किया, उनके लिए खेल उनका पैशन हो गया. लेकिन उनके पास सीमित संसाधन थे. क्रिकेट खेलने के लिए आवश्यक किट तक नहीं था. लगभग पांच साल पहले तक वे गेंदबाजी की प्रैकिट्स टेनिस बाल से करते थे. यहां तक कि वे कभी खेल के मैदान भी नहीं गये, खेलना तो दूर की बात है. लेकिन उन्हें भी एक द्रोणाचार्य ए. जयप्रकाश के रूप में मिला, इस गुरू ने नटराजन को खेलने के लिए चेन्नई भेजा. सिर्फ भेजा नहीं बल्कि कुछ दिनों तक उनकी वहाँ रहने के लिए व्यवस्था भी की. 2011 में तामिलनाडू में होने वाले घरेलू क्रिकेट की प्रतियोगिता में नटराजन को खेलने का पहला मौका मिला. उस प्रतियोगिता में उनसे अपने आप को न सिर्फ योग्य साबित किया बल्कि खेल प्रेमियों के साथ साथ आयोजकों के भी नजर में आ गये. ए. जयप्रकाश आज भी उनके जीवन में एक महत्व रखते हैं. नटराजन का मानना है कि अगर वे उनके जिंदगी में नहीं होते तो शायद उनका खेल एक दिन गाँव में ही दम तोड़ देता और वे भी किसी कारखाने में बतौर कर्मचारी काम कर रहे होते.
read more- Mullah Baradar Taliban Co-Founder in Kabul for Government Talks
ये हुए आइसोलेट
- विजय शंकर – खिलाड़ी
- विजय कुमार – टीम मैनेजर
- श्याम सुंदर जे – फिजियोथेरेपिस्ट
- अंजना वन्नन – डॉक्टर
- तुषार खेडकर – रसद प्रबंधक
- पेरियासामी गणेशन – नेट गेंदबाज
बता दें कि संपर्क में आए लोगों सहित बाकी दल ने आज सुबह स्थानीय समयानुसार सुबह 5 बजे RT-PCR Test परीक्षण किया और परीक्षण रिपोर्ट निगेटिव है. वहीं, आज रात सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच खेला जायेगा.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक