मुंबई. साल का पहला दिन बादशाह खान यानि किंग खान यानि शाहरुख खान के फैंस के लिए बेहद खास रहा. साल के पहले दिन को शाहरुख ने अपने फैंस के लिए बेहद खास बना दिया. किंग खान ने अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘जीरो’ का टीचर लांच किया. ‘जीरो’ का इंतजार उनके फैंस काफी अरसे से कर रहे हैं. खास बात ये है कि ये शाहरुख की पहली फिल्म होगी जिसमें वो बौने इंसान का किरदार अदा करेंगे.
शाहरुख की फिल्म के टीचर की खूब चर्चा हो रही है. उसे शाहरुख के फैंस ने हाथोंहाथ लिया. खास बात ये है कि फिल्म का टीजर लांच करने के दौरान शाहरुख ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ लाइनें भी लिखी थी. सेलिब्रिटी के साथ कोई विवाद न पैदा हो ऐसा कैसे हो सकता है. बस शाहरुख के साथ भी इस बार नया विवाद जुड़ गया. दरअसल शाहरुख ने फिल्म के टीजर लांच के दौरान अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ लाइनें शेयर की थी. बस उन लाइनों ने ही बवाल खड़ा कर दिया. जो लाइनें शाहरुख ने शेयर की थीं वो थीं.
”टिकटें लिए बैठे हैं लोग मेरी जिंदगी की, तमाशा भी पूरा होना चाहिए” बस, शाहरुख का इतना लिखना था कि उन पर ये लाइनें चोरी करने का आरोप लग गया. कई यूजर्स ने आरोप लगाना शुरु किया कि शाहरुख ने ‘मिथिलेश’ नाम के राइटर की लाइनों को अपने ट्वीट में इस्तेमाल किया और उनको क्रेडिट भी नहीं दिया.
इस बारे में कई लोगों के आरोप शाहरुख देख औऱ सुन रहे थे. फिर अचानक किंग खान ने ऐसा किया कि एक बार फिर से साबित हो गया कि शाहरुख असल में बादशाह खान हैं औऱ लोगों के दिलों पर राज करना उन्हें बखूबी आता है. उन्होंने उन यूजर जिनकी लाइनें इस्तेमाल की थी. उन्हें न सिर्फ धन्यवाद दिया बल्कि उनकी किताब जो उन्होंने शाहरुख को भेंट की थी उसकी भी तारीफ की.
शाहरुख के इस रवैये ने न सिर्फ मिथिलेश का दिल जीत लिया बल्कि सोशल मीडिया के उनके चाहने वालों को भी शाहरुख का ये अंदाज भा गया. कोई कुछ भी कहे शाहरुख ने अपने स्टाइल से दिखा दिया कि वे यूं ही किंग खान नहीं हैं. उन्हें लोगों के दिलों पर राज करना बखूबी आता है.